अग्रसेन जयंती महोत्सव के मीडिया प्रभारी पवन गुप्ता ने बताया कि पिछले कई दिनों से जयंती को लेकर तैयारी की जा रही थी। जिसके बाद गुरुवार को शहर के बड़ा बाजार स्थित भगवान सत्यनारायण मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। 18 घोड़े, अनेक झांकी और बैंड के साथ निकली गई शोभायात्रा में महाराज अग्रसेन की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। गुरुवार रात को शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शोभायात्रा का समापन अग्रवाल धर्मशाला पर हुआ। जहां समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसके बाद अग्रवाल समाज का स्नेह मिलन समारोह भी आयोजित किया गया।
अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन अग्रवाल पंचायती भवन बड़ा बाजार सीहोर में वरिष्ठ समाजसेवी हरीशचंद्र अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं दीलिप रुठिया, डीडी मित्तल की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल समाज के अध्यक्ष निलेश जयपुरिया ने की इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में अग्रवाल महिला मंडल की श्रीमती ममता मोदी अग्रवाल नवयुवक संघ के पर्व गुप्ता एवं समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे इस अवसर पर पिछले सात दिवस से चल रहे सांस्कृतिक आयोजनों का विजेताओं को पुरस्कृत किया गया प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वर्गीय घनश्याम दास बिड़ला की स्मृति में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति का सम्मान हर वर्ष किया जाता है यह सम्मान इस वर्ष गोपाल दास अग्रवाल को नवयुवक संघ द्वारा दिया गया कार्यक्रम का संचालन भारत अग्रवाल ने किया एवं आभार अग्रवाल समाज के सचिव उमेश गुप्ता ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें