सीहोर : पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024

सीहोर : पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन

Agrasen-jayanti-sehore
सीहोर। शहर में निकाली गई शोभायात्रा के साथ ही अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन हुआ। इस मौके पर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संरक्षक एवं मार्गदर्शक समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी हरीशचंद्र अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशालियों को सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किया गया। स्नेह मिलन समारोह के शुरू होते ही सबसे पहले महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना की गई और महाआरती हुई। जिसमें कार्यक्रम में मौजूद लोगों और अतिथियों ने एक साथ महाराजा अग्रसेन के जयकारे लगाए। इस दौरान मंचासीन अतिथियों का अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर और शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया।


अग्रसेन जयंती महोत्सव के मीडिया प्रभारी पवन गुप्ता ने बताया कि पिछले कई दिनों से जयंती को लेकर तैयारी की जा रही थी। जिसके बाद गुरुवार को शहर के बड़ा बाजार स्थित भगवान सत्यनारायण मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। 18 घोड़े, अनेक झांकी और बैंड के साथ निकली गई शोभायात्रा में महाराज अग्रसेन की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। गुरुवार रात को शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शोभायात्रा का समापन अग्रवाल धर्मशाला पर हुआ। जहां समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसके बाद अग्रवाल समाज का स्नेह मिलन समारोह भी आयोजित किया गया।


अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन अग्रवाल पंचायती भवन बड़ा बाजार सीहोर में वरिष्ठ समाजसेवी हरीशचंद्र अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं दीलिप रुठिया, डीडी मित्तल की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल समाज के अध्यक्ष निलेश जयपुरिया ने की इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में अग्रवाल महिला मंडल की श्रीमती ममता मोदी अग्रवाल नवयुवक संघ के पर्व गुप्ता एवं  समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे इस अवसर पर पिछले सात दिवस से चल रहे सांस्कृतिक आयोजनों का विजेताओं को पुरस्कृत किया गया  प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वर्गीय घनश्याम दास बिड़ला की स्मृति में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति का सम्मान हर वर्ष किया जाता है यह सम्मान इस वर्ष गोपाल दास अग्रवाल को नवयुवक संघ द्वारा दिया गया कार्यक्रम का संचालन भारत अग्रवाल ने किया एवं आभार अग्रवाल समाज के सचिव उमेश गुप्ता ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: