बेगूसराय की सारण पर जीत की बधाई और चैंपियन की ट्रॉफी प्रदान करते हुए उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार ने कहा कि हार और जीत तो किसी न किसी की होती ही है। परंतु खेल जितना चाहिए। उन्होंने दोनो ही टीमों के शानदार प्रदर्शन पर उनके जज्बे को सराहा और भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। अपने धन्यवाद ज्ञापन में जिला खेल पदाधिकारी ने समूचे आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों और संबंधित कर्मियों के प्रयास की भूरी भूरी प्रसंशा की। मौके पर संजीव कुमार सिंह, राज्य संयोजक, बॉलीबॉल, वरीय खेल शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर, श्रीमती मीनाक्षी कुमारी, अभिषेक कुमार, वसी अख्तर, सर्वेश कुमार, नवनीत कुमार, जीतेश कुमार, रामनरेश, अजीजुल हक़, आरती कुमारी, देवेंद्र पासवान, गजेंद्र कुमार, हरेराम सिंह, विनोद दत्ता सहित अन्य सहयोगी उपस्थित थे। मंच का संचालन डॉ अभिषेक कुमार ने किया।
मधुबनी (रजनीश के झा)। बिहार राज्य (अंतरजिला) विद्यालय वॉलीबॉल अंडर 19 खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार शाम वाटसन स्कूल के क्रीड़ा भवन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बेगूसराय की टीम ने सारण को तीन एक से पराजित किया। जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि खेल के आयोजन के दौरान बारिश को लेकर कुछ कठिनाइयां हुईं पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में समूचे आयोजन को सफलतापूर्क आयोजित कर लिया गया। उन्होंने जानकारी दी कि फाइनल से पूर्व क्वार्टरफाइनल में बेगूसराय ने मुंगेर को, सारण ने जमुई को, जहानाबाद ने भागलपुर को और मुजफ्फरपुर ने बांका को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाया। पुनः फाइनल के रेस में आने के लिए सेमीफाइनल में बेगूसराय ने जहानाबाद को और सारण ने मुजफ्फरपुर को हरा दिया था। इस बार राज्य भर से सबसे अधिक 32 टीमों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें