सीहोर। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में प्राचार्य डॉ. शीलचंद गुप्ता के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में नशा मुक्ति पखवाड़े के तहत विभिन्न आयोजन हो रहे है। अभियान के तहत प्रथम दिन जिला स्तरीय पर नशा मुक्ति के लिए सीहोर की आम जनता को जागरूक करने के लिए एक जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली आवासीय परिसर भोपाल नाका से प्रारंभ होकर प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर पर समाप्त हुई। रैली में शामिल विद्यार्थियों ने मादक पदार्थों और किसी भी नशे के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए नारे लगाए जैसे ‘हम सब का यह नारा है सपना, नशा मुक्त हो भारत अपना’ महाविद्यालय सभागार में उपस्थित जनों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए एक नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा 17 सितम्बर से चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े का भी समापन तथा मद्य निषेध सप्ताह का शुभांरभ किया गया। इसी तरह महाविद्यालय सीहोर में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत तृतीय दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता और और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस इकाई के स्वयं सेवक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के एनएसएस इकाई छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रुखसाना अंजुम खान, एनसीसी इकाई के प्रभारी डॉ. अनिल कौशल और छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कैलाश विश्वकर्मा ने अपना विशेष योगदान दिया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024
सीहोर : महाविद्यालय में मद्य निषेध सप्ताह के तहत चल रहे अनेक आयोजन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें