सीहोर : चाणक्यपुरी में संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, श्रद्धालुओं ने किए मातारानी के नौ रूपों के दर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 अक्तूबर 2024

सीहोर : चाणक्यपुरी में संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, श्रद्धालुओं ने किए मातारानी के नौ रूपों के दर्शन

Navratri-sehore
सीहोर। श्रद्धालुओं ने मातारानी के नौ रूपों के दिव्य दर्शन किए। नागरिकों के द्वारा विधिवत नौ देवियों की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धी की कामना की। चाणक्यपुरी में नवरात्रा पर्व पारंपरिक रूप से मनाया जा रहा है। मातारानी के दरबार में विभिन्न धार्मिक संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। गणेशउत्सव समिति के देवेंद्र सोनी ने बताया की इस वर्ष नवरात्रा भी मना रही है समिति के द्वारा भव्य जगदंबा की प्रतिमा विराजित की गई है। मईया के दरबार में सोमवार रात नालंदा स्कूल प्राचार्य अंजना विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में मातारानी शैलपुत्री के रूप में छात्रा अन्वी शर्मा,ब्रह्मचारिणी वेदिका, चंद्रघंटा के रूप में ऋषिका सेन, माता कुष्मांडा तनिका शर्मा, स्कंदमाता के रूप में प्रतिज्ञा चौहान, माता कात्यायनी के रूप में अनन्या शर्मा,कालरात्रि के रूप में अवनी शर्मा,महागौरी के रूप में दिव्यांशी गौर, माता सिद्धात्री के रूप में छात्रा माही ठाकुर कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। सामुहिक गरबा एक नृत्य भजन गायन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए प्रसाद का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: