नोबा जीएसआर में नागेंद्र नाथ सिन्हा बने अध्यक्ष राजेश चंद्र मिश्रा नए उपाध्यक्ष ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2024

नोबा जीएसआर में नागेंद्र नाथ सिन्हा बने अध्यक्ष राजेश चंद्र मिश्रा नए उपाध्यक्ष !

Nova-gsr-team-change
नेतरहाट आवासीय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों की एक प्रमुख गैर-लाभकारी संस्था नोबा जीएसआर जो महिलाओं को सशक्त बनाने और मासिक धर्म स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है ! इसकी नयी कार्यपालिका टीम की घोषणा की गयी है ! नोबा जीएसआर के प्रतिष्ठित अध्यक्ष, श्री रमेश चंद्र मिश्रा का हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया। उनके असामयिक निधन के बाद संगठन की नेतृत्व संरचना में बदलाव किए गए हैं। कार्यकारिणी और निदेशक मंडल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान उपाध्यक्ष, श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा जी, अध्यक्ष पद को संभालेंगे। श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा जी, जो 1987 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, हाल ही में भारतीय सरकार के इस्पात सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।श्री सिन्हा जी का अनुभव और मार्गदर्शन NOBA GSR के उद्देश्यों को और मजबूती प्रदान करेगा। इसके साथ ही, श्री राजेश चंद्र मिश्रा जी को सर्वसम्मति से नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री राजेश चंद्र मिश्रा जी, जो विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पूर्णिया के अध्यक्ष हैं, ने उपाध्यक्ष का पदभार संभालने पर सहमति दी है और अपने पिता, स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्रा जी की विरासत को आगे बढ़ाने का वादा किया है।श्री राजेश मिश्रा जी, जो पहले से ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, संगठन के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

 

पूरा नेतरहाट परिवार, स्व. श्री रमेश चंद्र मिश्रा जी की अद्वितीय सेवाओं को सदैव याद रखेगा और उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज और मानवता के लिए अपना कार्य जारी रखेगा। श्री मिश्रा की शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों में 1996 में विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल की स्थापना और 2009 में विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना शामिल हैं। उनकी दृष्टि और नेतृत्व ने इन संस्थानों को उच्च मानकों तक पहुंचाया है। नए टीम की जानकारी देते हुए को-फाउंडर विकास रंजन ने बताया की नोबा जीएसआर ने अबतक ६५० से ज्यादा सरकारी विद्यालओं में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवाया है , जिससे एक लाख से ज्यादा बच्चियां लाभान्वित हो रही है ! विगत कुछ महीनों में  न केवल बिहार एवं झारखण्ड अपितु कर्नाटक, गुजरात, बंगाल, तेलंगाना, महाराट्र राज्यों के भी सुदूर क्षेत्रों में संगिनी मशीन लगवाया गया है ! विकास ने बताया की हमारी टीम दृढ़प्रतिज्ञ है, हर बच्ची एवं महिलाओ को साफ़ सुथरी माहवारी व्यवस्था प्रदान करना ! आने वाले दिनों में और भी कई सहयोगी के साथ इस मिशन को और आगे लेकर जाना है

कोई टिप्पणी नहीं: