फतेहपुर : रामपाल मौर्य पीजी कॉलेज के छात्रों ने की मंडव्य ऋषि व गंगा घाट की सफाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अक्टूबर 2024

फतेहपुर : रामपाल मौर्य पीजी कॉलेज के छात्रों ने की मंडव्य ऋषि व गंगा घाट की सफाई

Ganga-ghat-safai-fatehpur
फतेहपुर। गाँधी जयंती के अवसर पर "स्वच्छता ही सेवा 2024" कार्यक्रम के अंतर्गत 'गंगा घाट की सफाई' में रामपाल मौर्य पीजी कालेज़, सुल्तानपुर घोष, खागा, जनपद फतेहपुर में स्थापित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रमाधिकारी डॉ राजेश शर्मा एवं डॉ श्रीनाथ मौर्या के निर्देशन में  मंडवा स्थित "मण्डव्य ऋषि" आश्रम गंगा घाट की सफाई "स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता" के उद्देश्य से स्वयं सेवक / स्वयं सेविकाओं के द्वारा की गईl कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राजेश शर्मा ने बताया कि भारत के प्रत्येक नागरिक में स्वच्छता को एक स्वाभाविक आदत और मुख्य सामाजिक मूल्य स्थापित किया जाना चाहिये जो जनभागीदारी को प्रोत्साहित करेगीl कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची क्षेत्रीय विधायक ऊषा मौर्या ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धा के सुमन अर्पित किये तथा उपस्थित विद्यार्थियों को   उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीl इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता देवीदीन मौर्य, अफसर खान, बिन्दा प्रसाद मौर्य, साफिया अंसारी उपस्थित रही हैं l

कोई टिप्पणी नहीं: