नई दिल्ली।(अशोक कुमार निर्भय) बाल उत्सव रामलीला समिति द्वारा इस्कॉन चौक डीडीए ग्राउंड, सेक्टर-13 द्वारका में आयोजित रामलीला मंचन में बच्चों ने भगवान श्रीराम के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को जीवंत कर दिया। भरत मिलाप और पंचवटी तक की यात्रा में ऋषियों की रक्षा,मारीच वध,सीता हरण के दृश्य विशेष रूप से दर्शकों को प्रभावित कर गए। बच्चों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी,जिन्होंने बाल कलाकारों के उत्साह और समर्पण की खूब सराहना की। समिति की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा खंडेलवाल ने इस अवसर पर ओके मॉडल स्कूल, मोहन गार्डन के चेयरमैन श्री ओम कुमार पुंडीर, डायरेक्टर डॉ. रवि कुमार, प्रिंसिपल डॉ. निर्मल, और स्कूल के शिक्षकों श्रीमती रेणु चौहान, ज्योति माथुर, किरण सरना को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए अंगवस्त्र उढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत यह रामलीला भावी पीढ़ी को हमारी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।अपने आतिथ्य संबोधन में डायरेक्टर डॉ. रवि कुमार ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और कहा कि रामायण से हमें जीवन के हर पहलू में प्रेरणा मिलती है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को समाज के नैतिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के मंच उनके आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सोमवार, 14 अक्टूबर 2024
बाल उत्सव रामलीला द्वारका में बच्चों ने जीवंत किया भगवान श्रीराम का चरित्र
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें