- रोमांचक मैच ने इंदौर ने बालाघाट को 1-0 से हराया
बुधवार को आवासीय मैदान पर इंदौर-बालाघाट के मध्य खेला गया था। इस मुकाबले में इंदौर के सद्दाम के एक मात्र गोल की मदद से इंदौर ने बालाघाट को 1-0 से हराया। मुकाबले के दौरान बालाघाट के खिलाडिय़ों ने गोल के अनेक प्रयास किए, लेकिन इंदौर की मजबूत रक्षापंक्ति के आगे सब असफल रहे। इधर एक अन्य मुकाबला लेक सिटी भोपाल और सागर के मध्य खेला गया। जिसमें भोपाल की टीम ने सागर को 5-0 के विशाल अंतर से हराया। इस मैच में भोपाल की ओर से विक्टर-अनुज ने दो-दो गोल किए और आदित्य ने एक गोल किया। अब लीग का अंतिम मैच इंदौर-सीहोर के मध्य शाम को चार बजे आवासीय मैदान पर खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें