पटना : तरारी और रामगढ़ से जन सुराज के उम्मीदवारों ने भरा नामांकन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024

पटना : तरारी और रामगढ़ से जन सुराज के उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

  • PK ने कहा - तरारी में भाजपा के माफिया को हराना है और पलटू कुमार को सबक सिखाना है

Jan-suraj-nomination
पटना (रजनीश के झा)। बिहार विधानसभा उप–चुनाव के लिए जन सुराज के चारों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कल गया की दोनों सीटें बेलागंज और इमामगंज से जन सुराज प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था और आज रामगढ़ और तरारी क्षेत्र से जन सुराज के उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया है। रामगढ़ से जन सुराज के उम्मीदवार सुशील सिंह कुशवाहा और तरारी से किरण सिंह हैं। दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन से पहले पदयात्रा की। तरारी की पदयात्रा में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर मौजूद रहे और रामगढ़ की पदयात्रा में जन सुराज के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती उपस्थित रहे। दोनों क्षेत्रों में लोगों के बीच जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों को एक नई उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है। खासकर युवाओं और महिलाओं में जन सुराज पार्टी और उसके प्रत्याशी के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। जनता आरजेडी और जदयू दोनों ही पार्टियों से ऊब चुकी हैं। रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज इन चार विधानसभा क्षेत्रों की जनता ने भाई-भतीजावाद और जातिवाद को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।


तरारी में गरजे प्रशांत किशोर, कहा- उप–चुनाव मुख्यमंत्री पलटू कुमार को सबक सिखाने का चुनाव है

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज पिरो नगर परिषद क्षेत्र में तरारी विधानसभा से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती किरण सिंह के पक्ष में पदयात्रा कर नामांकन रैली में भाग लिया और जनता से जनसंवाद किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता अब लालू जी के जंगल राज और नीतीश कुमार के अफसर राज से तंग आ चुकी है और उन्हें उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि जिस व्यक्ति को भाजपा ने तरारी से अपना उम्मीदवार बनाया है, वह पहले जदयू में था। वही *जदयू जिसके नेता मुख्यमंत्री पलटू नीतीश कुमार* हैं। मुख्यमंत्री की अपनी कुर्सी बचाने के लिए उन्होंने जनता के विश्वास के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने जनता को टोपी पहना दी है, इसलिए आप भाजपा को वोट देंगे तो फिर से मुख्यमंत्री पलटू कुमार ही बनेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी दबंग है, बदमाश है बदमाश की कोई जाति नहीं होती। इसलिए इस बार माफिया राज को खत्म करने के लिए जाति से ऊपर उठकर अपना वोट *तरारी की बेटी और महिला सशक्तिकरण की नेत्री किरण सिंह* को दें। आपका भाई, आपका बेटा प्रशांत किशोर किसी दबंग से नहीं डरता। आपका भाई आपको माफिया राज से बाहर निकालेगा। इसलिए आपको भी CPI(ML) माले के डर से भाजपा को और भाजपा के डर से माले को वोट देने की जरूरत नहीं है। अभी तक आप कहते थे कि आपके पास कोई विकल्प नहीं है लेकिन अब आपके पास जन सुराज पार्टी का विकल्प है, इसलिए बिना किसी से डरे आने वाली 13 नवंबर को अपने वोट की ताकत दिखाएं। इस बार वोट अपने बच्चों के भविष्य के लिए करें।


रामगढ़ से जन सुराज के उम्मीदवार सुशील सिंह कुशवाहा ने नामांकन दाखिल किया, कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती की मौजूदगी में पदयात्रा कर जनसंपर्क किया

जन सुराज पार्टी के रामगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी सुशील सिंह कुशवाहा ने नामांकन दाखिल करने के बाद मुंडेश्वरी गेट से अनुमंडल कार्यालय तक पदयात्रा कर जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ जन सुराज पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती, पूर्व IPS आरके मिश्रा भी मौजूद रहे। पदयात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया, जो पूरे शहर को जन सुराज के नारों से गुंजायमान करते रहे। रामगढ़ में सुशील सिंह कुशवाहा की पदयात्रा में शामिल कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती ने रामगढ़ में जन सुराज के उम्मीदवारों पर अपने भाव प्रकट करते हुए कहा कि जो लोग भी जन सुराज के उम्मीदवार चुने गए हैं वो जमीन से जुड़े हुए, स्वच्छ छवि के नेता और नेत्री हैं। हमें ज्ञात है कि हम जनता का पूरा विश्वास जीतने में कामयाब होंगे और दावा ठोंकते हुए कहा कि चारों सीटों को जीतने का जज्बा रखते हैं। नामांकन के मौके पर सुशील सिंह कुशवाहा ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि रामगढ़ की जनता भाई-भतीजावाद से तंग आ चुकी है। एक ही परिवार के लोग रामगढ़ से विधायक और सांसद बन रहे हैं। लेकिन जब रामगढ़ के विकास की बात आती है तो यह परिवार रामगढ़ को ही भूल जाता है। रामगढ़ से जन सुराज पार्टी का संकल्प बेहतर शिक्षा देना और पलायन रोकना है, मेरी प्राथमिकता भी बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है। मैं जमीनी कार्यकर्ता हूं और हमेशा जनता के बीच रहा हूं, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाली 23 नवंबर को रामगढ़ की जनता भाई भतीजावाद करने वाली पार्टियों के मुंह पर तमाचा मारेगी और रामगढ़ से जन सुराज को विजयी बनाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: