- संसार, संपत्ति, संबंध, स्वास्थ्य और संतान जीवन में अशांति देते है : पंडित प्रदीप मिश्रा
उन्होंने कहा कि संसार में शिव के अलावा कुछ भी नहीं है, भगवान की भक्ति और विश्वास ही आपके जीवन का कल्याण कर सकता है, कई लोग तो तनिक सी बीमारी आई तो गंभीर बीमारी को आमंत्रण देते है, बीमारी हमारी सोच पर निर्भर है। छोटी-मोटी बीमारी हो जाए तो भगवान का ध्यान कर दूर किया जा सकता है, लेकिन बीमारी आने के बाद वह दूसरे की बात का ध्यान कर अपने आपको गंभीर बीमारी का शिकार बना लेता है। डॉक्टर भी भगवान की तरह होता है, लेकिन आपका मनोबल सशक्त होना चाहिए, डॉक्टर की सलाह भी लो और भगवान से भी अपने संकट को दूर करने की प्रार्थना करो। इस दौरान तीन दिवसीय शिव चर्चा में जलोर से आई एक 13 वर्षीय बालिका का पत्र का वर्णन करते हुए पंडित श्री मिश्रा ने बताया कि 13 वर्षीय बालिका किंजल अपनी मां के साथ आई है, पत्र में किंजल ने भगवान शिव की महिमा का बखान करते हुए लिखा था कि उनकी मां को गंभीर कैंसर था, डॉक्टर ने भी जबाव दे दिया, लेकिन बाबा ने मेरी मम्मी को नया जीवन दिया है, जब हमने भगवान के चढ़ाए जल के बारे में पता चला तो मेरी मम्मी ने जल का अचमन किया, हम सीहोर आए और मंदिर परिसर से वितरण होने वाले निशुल्क रुद्राक्ष को प्राप्त कर उपाय किया तो मेरी मम्मी आज पूर्ण रूप से स्वास्थ्य है और मेरे पिताश्री को भी काम मिल गया है। उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया। कुबेरेश्वरधाम पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं का कष्ट दूर होता है, जिसके कारण प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिव महापुराण के मार्गदर्शन के कारण यहां पर आकर अपनी मनोकामनाए पूर्ण कर रहे है। भोले हैं कि पाप करने वाले भी यदि शरण में पहुंच जाए तो उसका भी कल्याण कर देते हैं, मनुष्य जीवन में सन्यासी, संत बनना जप, तप करना सरल है, लेकिन गृहस्थ जीवन में जीते हुए जप तप, पूजा पाठ करना कठिन है। कुटुंब के साथ, परिवार के साथ रहते जप, तप से हम इसीलिए विमुख हो जाते हैं क्योंकि हम सिर्फ परिवार की प्रतिपूर्ति में ही लगे रहते हैं। जहां भजन कीर्तन हो रहा है, सत्संग चल रहा है, साधुओं का सानिध्य मिले, भगवान शिव की कथा मिले वहां बैठ जाना। फिर तुम्हें किसी तीर्थ पर जाने की जरूरत नहीं है, सारे तीर्थ तुम्हें शिव के दरबार में मिल जाएंगे। जहां कथा होती है उस स्थान पर सारे तीर्थ, नदियां, कुंड, इक_े हो जाते हैं।
भगवान नारायण और लक्ष्मी का विवाह
शनिवार को शिव चर्चा के अंतिम दिन भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि भगवान नारायण और लक्ष्मी का विवाह आदर्श है। मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए परमार्थ होना जरूरी, लक्ष्मी को स्थिर करने के लिए सत्यकर्म की भावना जरूरी है। अगर आप पूरे भाव से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते है, दुखी व्यक्ति का जीवन सुधर जाएगा और उसके जीवन में सुख, समृद्ध और लक्ष्मी की कृपा बरेसी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें