- प्रशांत किशोर बोले - 25 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है, 24 में ही मामला सेटल कर देंगे
नवंबर में बिहार की चार विधानसभा सीटों – रामगढ़, तरारी, बेलागंज, और इमानगंज – पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जहां के मौजूदा विधायक अब सांसद बन चुके हैं और खुद को बड़े नेता मानते हैं। प्रशांत किशोर ने जनता से पूछा, क्या हम इन चारों को चुनौती देकर हरा सकते हैं? ऐसे में उन्होंने बिहार की जनता से पूछा की आप बताइए चुनौती ले ले, हरा दे इन चारों को अगर नवंबर में ये चारों लोग उपचुनाव हार जाते हैं तो बिहार से इन 4 नेताओं का बोरिया बिस्तर समेटना शुरू हो जाएगा इसलिए 2025 तक नहीं रुकना हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा, हमारी रणनीति साफ है। अगर हम इन चार महारथियों को नवंबर के उपचुनाव में हराते हैं, तो यह एक स्पष्ट संदेश होगा कि 2025 के चुनाव में बिहार की जनता बदलाव चाहती है। इसलिए 2025 तक नहीं रुकना है, हमें अभी से तैयारी करनी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें