सीहोर : नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 अक्टूबर 2024

सीहोर : नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

Fire-in-sehore
सीहोर। देव नगर कॉलोनी में उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब एक नमकीन फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से उठते धुएं के गुबार आग देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दो दमकल की लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। फैक्ट्री दो मंजिला  बिल्डिंग में नीचे संचालित होती थी और ऊपर परिवार के लोग रहते थे। आग की लपटे धुआं देख परिवार ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई, सूचना पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने निरीक्षण किया और पीडि़त से मुलाकात कर मदद का आश्वासन दिया।


जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 5 बजे शहर के देवनगर कॉलोनी में स्थित एक नमकीन बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आगजनी इस घटना में फैक्ट्री में रखा कच्चा और तैयार लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड अमले को भी दी गई। सूचना पर एक के बाद एक तीन दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से फैक्ट्री सहित घर का समान जलकर खाक हो गया। मामले को लेकर बजरंग नमकीन फैक्ट्री के मालिक राकेश राय का कहना है कि हमें कॉलोनी के लोगों के द्वारा सूचना मिली कि हमारी फैक्ट्री में आग लग गई है, तभी दमकल को सूचना की, लेकिन दमकल समय से आती उससे पहले लाखों का सामान जल कर राख हो चुका था। राकेश राय के अनुसार, इस आगजनी में उनका लगभग 40 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। इसमें नमकीन समेत मशीनरी तक जल कर राख हो गई है। आग लगने की सूचना पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी श्री राय ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, पीडि़त से मुलाकात की और हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: