वाराणसी : कालीन निर्यातकों के लिए वरदान होगा ‘इंडिया कारपेट एक्स्पों’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

वाराणसी : कालीन निर्यातकों के लिए वरदान होगा ‘इंडिया कारपेट एक्स्पों’

  • कारपेट फेयर में 257 निर्यातक लगायेंगे रंग-बिरंगी कालीनों की प्रदर्शनी, 450 से अधिक विदेशी खरीददारों ने कराया पंजीकरण
  • जर्मनी फ्रंकफर्ट डोमोटेक्स कैंसिल होने का मिलेगा पूरा फायदा : कालीन निर्यात संवर्धन परिषद सीईपीसी चेयरमैन कुलदीप राज वट्टल

Carpet-fair-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद सीईपीसी के तत्वावधान में भदोही में आयोजित चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एक्स्पों देशभर के कालीन निर्यातकों के लिए वरदान साबित होगा। खासकर जर्मनी फ्रंकफर्ट डोमोटेक्स कैंसिल होने का पूरा फायदा मिलेगा। यह बातें कालीन निर्यात संवर्धन परिषद सीईपीसी चेयरमैन कुलदीप राज वट्टल ने कहीं। वे गुरुवार को एक्स्पों मार्ट भदोही में कारपेट फेयर की तैयारियों की चर्चा के दौरान सीईपीसी के प्रशासनिक सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। सीईपीसी चेयरमैन कुलदीप राज वट्टल ने कहा कि कारपेट एक्सपो मार्ट में 15 से 18 अक्टूबर, चार दिवसीय अंतररास्ट्रीय कालीन मेला की सफलता के लिए सीईपीसी गम्भीर है। भदोही कारपेट एक्सपो मार्ट में मेला आयोजन को लेकर हम सभी पदाधिकारी शुरु से ही प्रयासरत थे। खास यह की मेला के सफलता के लिए सीईपीसी के अलावा निर्यातको का भी सहयोग सराहनीय है। मेले में कुल 257 निर्यातकों सदस्यों ने प्रतिभाग किया हैं। जबकि 450 से अधिक विदेशी खरीददारों ने अपना पंजीकरण कराया है। मकसद है एक ही छत के नीचे हैंडमेड कारपेट सहित अन्य हस्तनिर्मित कालीनों की प्रदर्शनी के जरिए सात समुंदर विदेशी ग्राहको को लुभाना। उन्होंने कहा कि पिछली बार एक्सपो मार्ट में जो भी कमियां थी, उसको इस बार पहले ही सुधार कर लिया गया है। कारपेट एक्सपो मार्ट में एयर कंडीशनर पूरी तरह से कार्य कर रहा है। मार्ट की आठों लिफ्ट सही तरीके से कार्य कर रही है। फायर सिस्टम भी सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। उनका दावा है कि भारत टेक्स एक्स्पों हस्तशिल्प कारोबारियों एवं इससे जुड़े बुनकरों व कारीगरों के लिए वरदान साबित होगा। उनका कहना है कि एक ही छत के नीचे उन्हें कालन से जुड़े हर तरह के हस्तशिल्प उत्पादों को बेचने का मौका मिलेगा। इसके अलावा मेले में उभरते हुए उद्यमियों एवं स्टार्टअप उद्यमियों को खास अवसर दिया जायेगा। ताकि उनके उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके। बैठक में प्रशासनिक समिति के सदस्य वासिफ अंसारी, रवि पटोदिया, अनिल कुमार सिंह, असलम महबूब, हुसैनी जाफ़र हुसैन, संजय गुप्ता, रोहित गुप्ता, इम्तियाज अहमद, पीयूष कुमार बरनवाल आदि मौजूद रहे।


सांसद रमेश बिन्द ने किया एक्स्पों मार्ट का निरीक्षण

सीईपीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद सांसद, भदोही  डॉ विनोद बिंद ने एक्सपो मार्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान एक्सपो की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस कालीन मेले से उद्योग को एक नई दिशा मिलेगी। इसके लिए आयोजन समिति सीईपीसी के सदस्यों की सराहना करते हुए उन्होंने का कि शासन से जो भी सहयोग चाहिए, मैं उसको पूरा कराने की कोशिश करूंगा। बैठक में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अखिलेश्वर सिह भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: