मधुबनी : डीएम ने दिवाली की शुभकामना के साथ इको फ्रेंडली दीपावली मनाने को लेकर किया अपील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

मधुबनी : डीएम ने दिवाली की शुभकामना के साथ इको फ्रेंडली दीपावली मनाने को लेकर किया अपील

Madhubani-dm-appeal-on-diwali
मधुबनी, (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने दिवापली की पूर्व संध्या पर समस्त जिलेवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए* अपील किया है कि इको फ्रेंडली दीपावली मनाये। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले हरित पटाखे ही निर्धारित समय सीमा में प्रयोग किया जाना है।  स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर एनजीटी के गाइड लाइन का का शत प्रतिशत पालन करे। अधिक शोर ,वायु प्रदूषण एवं अवशिष्ट जनन करने वाली सीरीज वाले पटाखे के निर्माण/ उपयोग प्रतिबंधित है।125 डेसिबल  से कम आवाज एवं कम धुआं उत्सर्जित करने वाले पटाखों का ही प्रयोग किया जाना है। अवैध पटाखा बेचने वालों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी* । संकीर्ण बाजारों, गलियों एवं भीड़भाड़ के क्षेत्रों में यदि ऐसा पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी । पटाखों का भंडारण आवासीय क्षेत्रों या अपने निवास में नहीं किया जाएगा ऐसा पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पटाखा बिक्री स्थल पर अनुज्ञप्ति धारियों को कम से कम 2 पोर्टेबलअग्निशामक यंत्र रखना अनिवार्य है। अग्निशमन नियमों का उल्लंघन करने पर पटाखा विक्रेताओं के विरुद्ध स्थानीय थाना को कानूनी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: