सीहोर : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर की पहल-मिट्टी के दीपक बेचने वालों से टैक्स नहीं वसूलने का निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

सीहोर : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर की पहल-मिट्टी के दीपक बेचने वालों से टैक्स नहीं वसूलने का निर्देश

Tax-collaction-sehore
सीहोर। दीपावली पर्व पर शहर की स्वच्छता के साथ अन्य गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने  कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा की। इस मौके पर शहरवासियों को पर्व पर नियमित रूप से पेयजल की पूर्ति हो इसके अलावा शहर में साफ-सफाई व्यवस्था सुचारू रुप से बनी रहे साथ ही मिट्टी के दीपक बेचने वाले से कर वसूली नहीं करने के आदेश दिए है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को शहर में लगने वाले बाजारों मिट्टी के दीपक बेचने वालों से किसी भी प्रकार की कर वसूली नहीं किए जाने के आदेश दिए हैं। साथ ही नपाध्यक्ष श्री राठौर ने किसी प्रकार की असुविधा न हो और मिट्टी के दीपकों सहित अन्य माटी उत्पादों के उपयोग के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित किए जाने के भी आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि दीपावली के पर्व के लिए मिट्टी के दीय और अन्य उत्पाद बनाए जाते हैं। जिसे बेचने के लिए बाजारोंं लाए जाते हैं। ग्रामीण, कुम्हार समुदाय, परम्परागत माटी शिल्पियों को उनके माटी उत्पादों दीपक को बढ़ावा देने के साथ ही बाजारों में विक्रय के लिए लाने ले जाने और विक्रय में असुविधा न हो इस संबंध में चर्चा की। 

कोई टिप्पणी नहीं: