- प्रशासन क्यों नहीं कर रहा है विधायक पर 188 की कार्रवाही : बघेल
बिजली के खम्बों पर होडिंग,बेनर पोस्टर
आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष इंजीनियर कृष्णपाल सिंह बघेल ने बताया की आष्ठा के सेमरी रोड, कन्नौद रोड,स्थित दो मंजिला मकान पर विघायक का बेनर लगा है। अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय के पास और अलीपुर चौराहा जावर जोड़ के पास स्थित यात्री प्रतिक्षालयों पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ विघायक फोटो वाले पोस्ट र चस्पा किए गए है। सिविल अस्पताल,तहसील कार्यालय के सामने और दरगाह चौराहा से पार्वती नदी पुल तक के डिवाडरों के बिजली खम्बों पर भी विधायक और उनके समर्थकों के बेनर पोस्टर लगे हुए है क्या यह आदर्श आचार संहिता का उल्लांघन की श्रेणी में नहीं आता है।
विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर ही कार्रवाही
बघेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी संविधान को मानती है भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करती है यही कारण है की आचार संहिता उल्लंघन के झूठे आरोप के बाद भी कोर्ट के आदेश पर हमारे पदाधिकारियों ने एक एक हजार का जुर्माना अदा किया है क्या इसी प्रकार की कार्रवाही आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन के द्वारा सत्ताधारी भाजपा के नेताओं पर की जाएगी या फिर प्रशासन अपनी शक्ति केवल विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर ही दिखाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें