सीहोर : आष्टा में आदर्श आचार सहिंता का माखौल उड़ा रहे है भाजपा नेता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024

सीहोर : आष्टा में आदर्श आचार सहिंता का माखौल उड़ा रहे है भाजपा नेता

  • प्रशासन क्यों नहीं कर रहा है विधायक पर 188 की कार्रवाही : बघेल

Sehore-bjp
सीहोर। आदर्श आचार संहिता जिले के आष्टा में प्रभावशील नही है। यह भाजपा नेता आचार सहिंता का माखौल खुलकर उड़ा रहे है। विपक्षी पार्टीयों के नेताओ पर धारा 188 की कार्रवाही की जा रही है और सत्ताधारी भाजपा के नेताओं को संरक्षण दिया जा रहा है। आष्टा में आचार संहिता के ख्ुाले उल्लंघन को लेकर आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष इंजीनियर कृष्णपाल सिंह बघेल ने शुक्रवार को कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। बघेल ने कहा की आष्टा शहर के प्रत्येक प्रमुख चौराहों और बिजली के सरकारी खम्बों पर आष्टा विघायक गोपाल सिंह इंजीनियर के होडिंग,बेनर पोस्टर लगे हुए है लेकिन भाजपा विधायक पर धारा 188 की कार्रवाही क्यों नहीं की जा रही है एैसा लगता है की भाजपा के नेताओं की मनमानी के आगे प्रशासन भी आचार संहिता के पालन कराने में लाचार हो गया है। जबकी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित करते ही तत्काल सम्पूर्ण सीमाक्षेत्र सीहोर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है लेकिन जिले के आष्टा में भाजपा के द्वारा लगाए गए होडिंग,बेनर पोस्टरों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ विधायक सहित अन्य जिले के भाजपा नेताओं के फोटो दिखाई दे रहे है, क्या यह आचार संहिता का उल्लांघन नही है।


 बिजली के  खम्बों पर होडिंग,बेनर पोस्टर

आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष इंजीनियर कृष्णपाल सिंह बघेल ने बताया की आष्ठा के सेमरी रोड, कन्नौद रोड,स्थित दो मंजिला मकान पर विघायक का बेनर लगा है। अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय के पास और अलीपुर चौराहा जावर जोड़ के पास स्थित यात्री प्रतिक्षालयों पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ  विघायक फोटो वाले पोस्ट र चस्पा किए गए है। सिविल अस्पताल,तहसील कार्यालय के सामने और दरगाह चौराहा से पार्वती नदी पुल तक के डिवाडरों के बिजली खम्बों पर भी विधायक और उनके समर्थकों के बेनर पोस्टर लगे हुए है क्या यह आदर्श आचार संहिता का उल्लांघन की श्रेणी में नहीं आता है।

      

विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर ही कार्रवाही

बघेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी संविधान को मानती है भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करती है यही कारण है की आचार संहिता उल्लंघन के झूठे आरोप के बाद भी कोर्ट के आदेश पर हमारे पदाधिकारियों ने एक एक हजार का जुर्माना अदा किया है क्या इसी प्रकार की कार्रवाही आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन के द्वारा सत्ताधारी भाजपा के नेताओं पर की जाएगी या फिर प्रशासन अपनी शक्ति केवल विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर ही दिखाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: