स्वागत के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ और मानव अधिकार मंच के मध्य प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान सहित समाजसेवी नफीस बाबा ने भोपाल गांधी नगर एयरपोर्ट रोड पर बनकर तैयार हुए सर्वसुविधा युक्त डायमंड रेस्टोरेंट के प्रोपोराईटर नवाब शाह अब्दुल रज्जाक और सुनील नामदेव को बधाई मुबारकबाद शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम में समाजसेवी नफीस बाबा और नवाब शाह अब्दुल रज्जाक और सुनील नामदेव ने भोपाल के सूफी हजरातों का साफा बांधकर मालाऐं पहनाकर और यादगारे निशान देकर उनका इस्तकवाल किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या भोपाल के सूफी हजरात और मेहमान नागरिक शामिल रहे।
सीहोर। राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ एवं मानव अधिकार मंच के मध्य प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने भोपाल गांधी नगर एयरपोर्ट रोड पर बनकर तैयार हुए सर्वसुविधा युक्त डायमंड रेस्टोरेंट का मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर शुभारंभ किया। डायमंड रेस्टोरेंट ओपनिंग मौके पर भोपाल के समाजसेवी नफीस बाबा की अध्यक्षता में कव्वाली का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। डायमंड रेस्टोरेंट के ओनर सुनील नामदेव और नवाब शाह अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ एवं मानव अधिकार मंच के मध्य प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान और कार्यक्रम की अध्यक्षयता कर रहे समाजसेवी नफीस बाबा सहित कव्वालों का फूल मालाऐं पहनाकर यादगारे निशान देकर स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें