सीहोर : अग्रसेन जयंती पर निकली शोभायात्रा, अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024

सीहोर : अग्रसेन जयंती पर निकली शोभायात्रा, अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

Agrasen-jayanti-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी गुरुवार को अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज की ओर से एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। ये शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा की भव्यता और सौंदर्य ने पूरे शहर का ध्यान आकर्षित किया। गुरुवार को भव्य शोभा यात्रा शहर के बड़ा बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर से निकाली गई। शोभा यात्रा में 18 राजकुमारों को घोडे पर सवार किया गया था। यात्रा में स्पेशल बैंड और गाजे-बाजे के साथ शाम को निकाली गई। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां पर विशेष पूजा अर्चना की। शहर के बड़ा बाजार स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति की ओर से मनोज जैन, पंडित गणेश शर्मा, मनोज दीक्षित मामा, विवेक रुठिया, ओम प्रकाश सुंगधी, कमलेश पारिक, मोनू दुबे आदि ने स्वागत किया।


शोभायात्रा में झांकी के साथ भगवान अग्रसेन के भव्य चित्र को भी सजाया गया था। समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए और धार्मिक गीतों व भजनों के साथ शोभायात्रा को और भी आध्यात्मिक रंग दिया गया। शोभायात्रा का मार्ग विशेष रूप से सजाया गया था, जहां लोग फूलों की वर्षा करते हुए स्वागत कर रहे थे। शोभायात्रा का समापन शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला पर हुआ। जहां समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने भगवान अग्रसेन की पूजा-अर्चना की और उनके सिद्धांतों का पालन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शहर में उत्सव का माहौल था और शोभायात्रा ने लोगों के बीच भाईचारे और एकता का संदेश दिया। अग्रसेन जयंती के इस विशेष मौके पर समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं: