वाराणसी : उत्साह का पुष्य नक्षत्र... महाखरीदारी से दमका बाजार, 450 करोड़ का कारोबार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024

वाराणसी : उत्साह का पुष्य नक्षत्र... महाखरीदारी से दमका बाजार, 450 करोड़ का कारोबार

  • एंटीक डायमंड और गोल्ड टेंपल ज्वेलरी के अलावा गेरू पॉलिश भी बना आकर्षण का केंद्र
  • ज्वेलरी, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल में जमकर खरीदारी, आज भी बनेगा खरीदी का रिकॉर्ड

Diwali-market
वाराणसी (सुरेश गांधी)। पुष्य नक्षत्र का शुभ अवसर और आने वाला त्योहार दिवाली हो तो खरीदारी तो बनती है. ऐसे में सबसे ज्यादा शॉपिंग महिलाएं करती है. पुष्य नक्षत्र के शुभ सहयोग में खरीदारी करना शुभ भी माना जाता है. इसी कड़ी में बनारसियों ने गुरुवार को जमकर शॉपिंग की. सबसे ज्यादा भीड़ शहर के ज्वैलरी शोरूम पर देखने को मिली. इस दौरान महिलाओं ने सबसे ज्यादा गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी में यूनिक और आकर्षक डिजाइन को पसंद किया. व्यपारियों के मुताबिक खरीदारी के पुष्य नक्षत्र पर बाजारों में खूब धन वर्षा। दीपावली के पूर्व आए पुष्य नक्षत्र पर ज्वेलरी, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रॉपर्टी और ऑटोमोबाइल्स की ग्राहकी जोरों पर रही। गुरुवार से शुरू हुआ पुष्य नक्षत्र शुक्रवार को भी रहेगा। कारोबारियों की मानें तो पुष्य नक्षत्र में करीब 450 करोड़ का कारोबार हुआ। शुक्रवार को भी 550 करोड़ का रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। सुबह नौ बजे से ही बाजारों की दुकानें खुलनी शुरू हो गईं। शहर के गोला मंडी, विश्वेशर गंज, चौक सराफा, लहुराबीर, नयी सड़क, दाल मंडी, मलदहिया, अर्दलीबाजार, गोदौलिया, लक्शा, मैदागिन, लंका सहित सभी छोटे-बड़े बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं रही। आटोमोबाइल, रियल एस्टेट, इलेक्ट्रानिक्स, सराफा, कपड़ा सहित अन्य सेक्टर का कारोबार सामान्य दिनों की अपेक्षा 20 से 25 प्रतिशत अधिक हुआ। 100 में से कुल 40 प्रतिशत कारोबार हुआ। खासकर शोरूम दुकानों पर पूरे दिन ज्वेलरी सहित दो पहिया व चार पहिया वाहन की खरीदी होती रही। इधर प्रॉपर्टी बाजार व कपड़ा बाजार में भी ग्राहकों की रौनक देखी गई। इलेक्ट्रॉनिक आइटम की भी जमकर बिक्री हुई। इस साल त्यौहार सीजन में करीब 25 से 30 फीसदी ज्यादा ग्राहकी की उम्मीद है। खास यह है कि पुष्य नक्षत्र पर एक और जहां महिलाओं ने दीपावली पर पहनने के लिए टेंपल ज्वैलरी खरीदी तो वही आने वाली शादी के सीजन के लिए भी हेवी नेकलेस इयररिंग्स में झुमकी और शादी में होने वाले अन्य कार्यक्रमों में पहनने के लिए यूनिक कलेक्शन पसंद किया. शहर के नामी ज्वेलर्स शोरूम के संचालकों का कहना है कि ज्वेलरी से महिला का खास रिश्ता होता है. ऐसे में जमाना पुराना हो या नया ज्वेलरी ट्रेड समय के साथ बदलते रहते हैं. बेडिंग सीजन को देखते हुए महिलाओं ने अपने आउटफिट्स की मैचिंग का कलेक्शन ट्राई किया तो वही दीपावली पर गर्ल्स ने पेंडेंट सेट खरीदे. इसके अलावा लोगों ने अंगूठी, चेन, पायल, गले के हार सहित अलग-अलग डिजाइन के आभूषण खरीदे। महिलाएं पतियों के साथ आभूषण खरीदने पहुंचीं।


इतना हुआ कारोबार

अन्य बाजार 120 करोड़

ऑटोमोबाइल 50 करोड़

रेडीमेड 80 करोड़

प्रॉपर्टी 100 करोड़

ज्वेलरी 100 करोड़

कुल कारोबार 450 करोड़


आज भी बाजारों में होगी धनवर्षा, 550 करोड़ के कारोबार के आसार

Diwali-market
खरीदारी के साथ पुष्य नक्षत्र का श्रेष्ठ मुहूर्त गुरुवार के बाद भी शुक्रवार को भी रहेगा। कपड़ा, बर्तन, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में रौनक रही। ऐसी स्थिति कल भी होने की उम्मीद है। ज्योतिषियों का कहना है इस नक्षत्र में खरीदारी उपयुक्त मानी जाती है। इलेक्ट्रॉनिक, संपत्ति, भूमि निवेश के प्रोजेक्ट, पॉलिसी, बैंक एफडी, मूर्तियां, चूडी, सोने के सिक्के, आभूषण आदि की खरीदारी की जा सकती है। स्वार्थ सिद्धि योग में सभी कार्य सिद्ध होते हैं। इसलिए खरीदारी से लेकर पॉलिसी बैंकिंग आज के लिए शुभ माना जाता है। यह कार्य की प्रगति व लाभ के लिए अनुकूल माने जाते हैं। हालांकि व्यापारियों का कहना है कि पुष्य नक्षत्र पर व्यापारी अपने संस्थानों के लिए नए खाते भी खरीदते हैं।


इनकी डिमांड

एंटीक ज्वेलरी

स्टोन ज्वैलरी

टेंपल ज्वैलरी

पच्चिकम ज्वेलरी

थेवा आर्ट ज्वेलरी

विक्टोरियन ज्वेलरी


टेंपल ज्वैलरी का खास कलेक्शन

पुष्य नक्षत्र में सबसे ज्यादा टेंपल ज्वैलरी का कलेक्शन पसंद किया गया. दरअसल यह हमारी भारतीय संस्कृति व परंपरा को दर्शाती है. इस तरह के डिजाइन डिटेल और हस्तशिल्प तकनीक के साथ बनाई जाती है. ऐसी ज्वेलरी में सबसे ज्यादा भारतीय देवी देवताओं की प्रतिमाएं होती हैं.


एंटीक ज्वेलरी बनी ब्राइड टू बी की पसंद

ब्राइड टू बी इन दोनों सबसे ज्यादा एंटीक कलेक्शन पसंद कर रही है. पुष्य नक्षत्र में ज्यादातर ब्राइड टू बी ने एंटीक में ही नेक पीसेस, कंदोरा, रिंग्स और बाजूबंद लेना पसंद किया है. इसके अलावा माणिक, पन्ना, नीलम व क्रिस्टल स्टोंस की ज्वेलरी का कलेक्शन भी नामी शोरूम पर उपलब्ध है.


ग्रामीण बाजारों में भी छाई रौनक

पुष्य नक्षत्र की खरीदारी के लिए ग्रामीण बाजारों में अल सुबह से लेकर आधी रात तक रौनक छाई रही। दीपावली की तैयारी के लिए महिलाओं ने घरों की सजावट के लिए आकर्षक सामानों की खरीदारी की।


आटोमोबाइल सेक्टर, दिन भर हुई गाड़ियों की बुकिंग

पुष्य नक्षत्र में आटो मोबाइल सेक्टर खिलखिलाया गया है। अमूमन गुरुवार को लोग घर से पैसा नहीं निकालना चाहते, लेकिन पुष्य नक्षत्र के चलते लोगों ने न सिर्फ जमकर जेब ढीली की बल्कि गाड़ियां बुक करने अलग-अलग शोरूम पर पहुंचे। दो व चार पहिया वाहनों को धनतेरस व दीपावली पर खरीदने के लिए बुक किया। कारोबारियों ने बताया कि बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार दीपावली तक 20 प्रतिशत आटोमोबाइल सेक्टर का कारोबार बढ़ने की उम्मीद है।


पापर्टी

शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में विकसित हुई कालोनियों में लोगों ने पुष्य नक्षत्र में मकान, प्लाट व दुकानों की खरीदारी की। टोकन मनी देकर संपत्ति खरीदने लोग अलग-अलग बिल्डरों व कालोनाइजरों के पास पहुंचे। पापर्टी डीलरों ने बताया कि पुष्य नक्षत्र के चलते लोगों ने खूब रियल एस्टेट में निवेश किया।


इलेक्ट्रानिक्स

इलेक्ट्रानिक्स शोरूम पर जाकर लोगों ने खूब मोबाइल, टीवी, लैपटाप सहित अन्य इलेक्ट्रानिक्स व इलेक्ट्रकिल्स वस्तुओं की खरीदारी की। व्यवसायियों के अनुसार पुष्य नक्षत्र के अलावा दीपावली तक और अच्छे कारोबार की उम्मीद है।


कपड़ा

पुष्य नक्षत्र में लोगों ने कपड़ों भी खरीदारी की। थोक व फुटकर कपड़ा बाजार में ग्राहकों भीड़ दिखी। महिलाओं व युवतियों ने साड़ियां, सलवार शूट, जींस, टाप खरीदते वहीं पुरुषों व युवकों ने पेंट शर्ट के कपड़े, रेडीमेट पेंट शर्ट सहित कुर्ता पायमा सहित मनपसंद कपड़ों की खरीदारी की। शापिंग माल में भी बड़ी संख्या में लोग कपड़ों की खरीदारी करने पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं: