सीहोर : दीपावली पर सभी के मन में वोकल फॉर लोकल का भाव रहना चाहिए : विधायक सुदेश राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

सीहोर : दीपावली पर सभी के मन में वोकल फॉर लोकल का भाव रहना चाहिए : विधायक सुदेश राय

  • शहर के बाजार में पहुंचकर विधायक सुदेश राय ने स्थानीय व्यापारियों को प्रोत्साहित किया

Diwali-sehore
सीहोर। शहर के बाजार में पहुंचकर विधायक सुदेश राय ने स्थानीय व्यापारियों को प्रोत्साहित किया। विधायक श्री राय ने नगर के बाजार में पहुंचकर स्थानीय व्यापारियों द्वारा बनाए गए दीप, कलर्स तथा उत्पादों को खरीदी की और स्थानीय व्यापारियों को प्रोत्साहित किया एवं दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की। मां लक्ष्मी से यही प्रार्थना है कि वह आप सभी के जीवन को सुख-समृद्धि और खुशियों से भर दें।  शहरवासियों को दीपों के पर्व दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित करने की अपील की है। सभी के जीवन में श्री महालक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे। उन्होंने कहा कि दीपावली पर सभी के मन में वोकल फॉर लोकल का भाव रहना चाहिए। हमारे प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सभी को वोकल फॉर लोकल के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि दीया-बाती बनाने वालों, साफ-सफाई व श्रृंगार की सामग्री बनाने वालों और ऐसी ही गतिविधियों में स्थानीय स्तर पर लगे व्यक्तियों और उनके परिवारों से मिलकर, दीपावली पर्व के उत्साह और उल्लास का प्रकटीकरण होता है।

कोई टिप्पणी नहीं: