मधुबनी : जिलाधिकारी ने डीआरसीसी कार्यालय का किया निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024

मधुबनी : जिलाधिकारी ने डीआरसीसी कार्यालय का किया निरीक्षण

Madhubani-dm
मधुबनी 3 अक्टूबर (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने डीआरसीसी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में दो कर्मी घनश्याम सिंह एवं पिंटू कुमार सिंह अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने दोनों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। जांच के क्रम में मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना अंतर्गत लंबित आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में यह पाया गया कि प्राप्त आवेदनों के स्वीकृति के उपरांत इकरारनामा हेतु काफी संख्या में आवेदन लंबित है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 10 दिनों के अंदर इसका निष्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने डीआरसीसी की नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड  योजना,कुशल युवा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करे ताकि जिले के अधिक से अधिक पात्र युवाओं को इसका लाभ मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं: