सीहोर : आज किया जाएगा संगोष्ठी का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अक्टूबर 2024

सीहोर : आज किया जाएगा संगोष्ठी का आयोजन

  • गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन किया

Gandhi-jayanti-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में श्रद्धा भक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता और नशा मुक्ति पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बुधवार को संकल्प वृद्धाश्रम में निवासरत 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भजन सुनाकर यहां पर मौजूद लोगों का मनमोह लिया। उन्होंने भगवान के भजन प्रस्तुत किए जिसमें कौन कहते हैं भगवान आते नहीं, लोग मीरा के जैसे बुलाते नहीं, इसके अलावा अनेक महिलाओं ने भजनों की सुमधुर प्रस्तुति प्रदान की। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विठलेश सेवा समिति के पंडित विनय मिश्रा, केन्द्र के संचालक राहुल सिंह, मनोज दीक्षित मामा, प्रदीप राजपूत, प्रकाश व्यास, अमित जैन, विकास अग्रवाल, कमलेश राय, आकाश राय आदि ने भजनों की प्रस्तुति देने वाली बुजुर्ग महिलाओं को शाल-श्री फल देकर सम्मानित किया।  वहीं कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई तथा स्वच्छता एवं नशा मुक्ति के संबंध में विधिवत जानकारी देते हुए एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना तथा निरंतर प्रयास से हम अपने शहर, जिले एवं देश को कैसे अग्रणी बना सकते हैं, के संबंध में लोगों को जागरूक किया। केन्द्र के संचालक श्री सिंह ने बताया कि गुरुवार को संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: