पटना : भूजल संसाधनों का सतत विकास एवं प्रबन्धन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ आरम्भ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 अक्तूबर 2024

पटना : भूजल संसाधनों का सतत विकास एवं प्रबन्धन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ आरम्भ

Water-development-seminar
पटना, 23, अक्टूबर (रजनीश के झा)। केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, मध्य-पूर्वी क्षेत्र, पटना में राजीव रंजन शुक्ला, क्षेत्रीय निदेशक की अध्यक्षता में बुधवार (23/10/2024) को आईईसी गतिविधियों के अंतर्गत भूजल संसाधनों का सतत विकास एवं प्रबन्धन विषय पर तीन दिवसीय टियर-ll प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम उदघाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मो० साह्दुल्ला जावेद, अभियन्ता प्रमुख-सह-विशेष सचिव, लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार सरकार एवं आनंद कुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड (भारत सरकार)सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 27 प्रशिक्षार्थी सम्मिलित हुए, जो लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (बिहार सरकार), लघु जल संसाधन विभाग (बिहार सरकार) के सहायक अभियन्ता और कनीय अभियन्ता एवं पटना साइंस कॉलेज, ए०एन० कॉलेज, पटना, टी०पी०एस० कॉलेज, पटना के रिसर्च स्कॉलर व स्नातकोत्तर के छात्र तथा गैर सरकारी संस्थान नारी गुंजन के प्रतिभागी सम्मिलित हुए।विशिष्ट अतिथियों द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण के लिए क्षेत्रीय निदेशक और केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड को धन्यवाद दिया गया तथा इस प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता बताई। मौक़े  पर “बुलेटिन, भूजल स्तर-पटना शहर, मई 2024” का विमोचन भी किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, मध्य-पूर्वी क्षेत्र, पटना के वैज्ञानिकों द्वारा भूजल संसाधनों का सतत विकास एवं प्रबन्धन से सम्बन्धित व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। प्रशिक्षण में गुरुवार (24/10/2024) को ए०एन० कॉलेज, पटना के कैम्पस में जियोफिजिकल, मृदा (soil) इन्फिल्टरेशन टेस्ट एवं डिजिटल वाटर लेवल रिकॉर्डर का व्यवहारिक प्रशिक्षण कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: