- महर्षि वाल्मीकि ने बुराई पर नेकी की जीत का संदेश अपने महान ग्रंथ श्री रामायण के जरिए दिया : धर्मेन्द्र माहेश्वरी
इस मौके पर मंच के संयोजक मनोज दीक्षित मामा ने कहा कि वाल्मीकि जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें समाज की भलाई के काम करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि संपूर्ण महापुरुषों की जयंती पर उन्हें याद करने मात्र से ही समाज के भले के काम नहीं हो जाते बल्कि उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर पूरी निष्ठा व इमानदारी से चलना होगा। उन्होंने कहा कि संत-महापुरुष समाज को नई दिशा व प्रेरणा देना का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने आपसी भाईचारे के साथ सद्भावना व प्यार को मजबूत करने की अपील की, ताकि मजबूत समाज का विकास हो सके। इस मौके पर बैरागढ़ से प्रसादी लेकर आए राजकुमार, विवान आदि ने यहां पर उपस्थित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया। कार्यक्रम का आयोजन संकल्प वृद्धाश्रम के संचालक राहुल सिंह के मार्गदर्शन में सफल हुआ। इस दौरान केन्द्र के प्रभारी नटवर कुशवाहा, अमित जैन, कमलेश राय, आकाश राय आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें