सीहोर : कन्याओं का पूजन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024

सीहोर : कन्याओं का पूजन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास

  • मोहन की पुलिस बालिकाओं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार अनाचार रोकने में नाकाम : वर्मा 

Kanya-pujan-sehore
सीहोर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जहां उपवास रखकर प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार अनाचार का विरोध किया गया तो वहीं शक्ति स्वरूपा नन्ही बालिकाओं का पूजन कर उन्हें चुनरी ओड़ाकर भोजन कराकर सम्मान भी दिया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष निशांत वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में बालिकाओं महिलाओं पर बढ़ते हुए अत्याचार अनाचार को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष निशांत वर्मा के द्वारा सभी बालिकाओं को तिलक लगाया गया भोजन के उपरांत उनको फल और मिठाई भी खिलाई गई श्री वर्मा ने सभी बालिकाओं कन्याओं के चरण स्पर्श किए और नन्ही मुन्नी बालिकाओं ने श्री वर्मा को आशीर्वाद दिया। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष निशांत वर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश बालिकाओं और महिलाओं के ऊपर होने वाले अत्याचार अनाचार में प्रथम स्थान पर पहुंच चुका है यह मध्य प्रदेश सरकार के लिए बड़ी शर्म की बात है। प्रदेश सरकार के मुखिया की पुलिस बालिकाओं महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम है। महिला अपराधों से संबंधित अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं महिलाओं बालिकाओं पर खतरा मंडरा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान के लिए संकल्पित हैं अब प्रदेश सरकार को जन जागृति कार्यक्रम चलाना चाहिए और बालिकाओं महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कानून भी बनाना चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, राजाराम बड़े भाई, प्रीतम दयाल चौरसिया, राजेंद्र वर्मा, सुनील दुबे, सीताराम भारती, राजेश भूरा यादव, ओम बाबा राठौर, आशीष गहलोत, तुलसी राठौर,मारुति राव, सुरेश साहू पवन राठौर,घनश्याम यादव, संतोष कुमार बेस, अशीष रोहिला, मांगीलाल टेंपरई, अरूण राय, तारा यादव क रिछारिया, भगत सिंह तोमर, माखन सोलंकी, कमलेश चांडक ईश्वर सिंह चौहान, कमलेश चाणक, ममता शर्मा,अशरफ अली, मनीष मेवाड़ा, अंबाराम मेवाड़ा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: