भारत के ड्रोन फेडरेशन पर गंभीर आरोप, डीजीसीए के पास शिकायत दर्ज, भ्रष्टाचार जांच की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2024

भारत के ड्रोन फेडरेशन पर गंभीर आरोप, डीजीसीए के पास शिकायत दर्ज, भ्रष्टाचार जांच की मांग

Drone-fedretion-corruption
नई दिल्ली। भारत के ड्रोन फेडरेशन (डीएफआई), जो ड्रोन उद्योग में एक महत्वपूर्ण संगठन माना जाता है, गंभीर आरोपों के चलते जांच के दायरे में आ गया है। संगठन पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं, जिसमें हस्ताक्षर की नकल और दस्तावेजों को फर्जी बनाने का आरोप है। निदेशालय जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के पास एक शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें कथित भ्रष्टाचार की गहराई से जांच की मांग की गई है। डीएफआई पर पूर्व डीजीसीए के महानिदेशक अरुण कुमार के हस्ताक्षर की नकल करने और  डीजीसीए  के आधिकारिक पत्रक का दुरुपयोग करने का आरोप है। कॉर्पोरेट मामलों  के मंत्रालय को दी गई एक आवेदन के अनुसार, डीएफआई  ने कथित तौर पर इस धोखाधड़ी का सहारा गलत तरीके से लाभ प्राप्त करने के लिए लिया।


आरटीआई कार्यकर्ता तेज प्रताप सिंह ने कहा, "मैं कई महीनों से इस मामले की जांच की मांग कर रहा था, और आज मैंने  डीजीसीए   के पास भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी की जांच शुरू करने के लिए शिकायत दर्ज की।" सिंह ने आगे कहा कि कुछ कंपनियों के खिलाफ जांच होनी चाहिए जो डीएफआई  के साथ मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न कर सकती हैं। "ये कंपनियां भारतीय सेना के साथ निकटता से काम कर रही हैं, और उनके ड्रोन पाकिस्तान में देखे गए हैं। मैं इस मुद्दे को कई महीनों से उठा रहा हूं, और अब मुझे उम्मीद है कि एजेंसियां कार्रवाई करेंगी," उन्होंने कहा। इसके अलावा, पिछले वर्ष  डीएफआई  ने आईपीएल दुबई 2021 सत्र के दौरान एक और विवाद का सामना किया था, जहां इसे क्विडिच इनोवेशन को नकली पायलट लाइसेंस जारी करने के आरोप में घेरा गया था, जो इस इवेंट में ड्रोन संचालित कर रहा था। डीएफआई और इसके कई सदस्य कंपनियों पर रक्षा, कृषि, मैपिंग और खनन क्षेत्रों में सरकारी निविदाओं में धांधली करने का भी आरोप है। उन्होंने प्रतिस्पर्धा को सीमित किया और उच्च कीमतें बनाए रखीं, जिससे कार्टेलाइजेशन का संदेह पैदा होता है। इन सभी आरोपों के बावजूद, डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अभी तक  डीएफआई  के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। भारत के तेजी से बढ़ते ड्रोन उद्योग के साथ, सभी की नजरें इस मामले पर हैं कि प्राधिकरण इसे कैसे संभालते हैं ताकि यह 2009 के टेलीकॉम क्षेत्र के घोटाले की तरह एक बड़ा स्कैंडल न बन जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: