जमशेदपुर : पोलियो को जड़ से खत्म कर स्वस्थ भारत का रोटरी ने लिया संकल्प - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024

जमशेदपुर : पोलियो को जड़ से खत्म कर स्वस्थ भारत का रोटरी ने लिया संकल्प

Jamshedpur-rotary-green
जमशेदपुर , 24  अक्टूबर (रजनीश के झा)। "देश में रोटरी को जड़ से समाप्त कर स्वस्थ भारत का निर्माण करना है" के संकल्प के साथ आज विश्व पोलियो दिवस पर रोटरी इंटरनेशनल के अंतर्गत जमशेदपुर के सभी रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में  बेल्डीह क्लब से बिस्टुपुर वॉच टावर तक एक जागरूकता निकाली गई,जिसमें रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर ग्रीन ,रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर सहित सभी आठों क्लब के सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर बिष्टुपुर वॉच टावर के समीप आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए रोटरी क्लब की वरिष्ठ पोलियो योद्धा सुश्री बच्चू मास्टर ने अपने संबोधन में पोलियो समाप्त करने की दिशा में अब तक उठाये गए प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए भारत से पोलियो के लगभग समाप्ति पर संतोष व्यक्त किया और पोलियो के प्रति सचेत रह कर सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी  पोलियो उन्मूलन अभियान के डिस्ट्रिक्ट सह प्रभारी शरत चंद्रा तथा प्रतीम बनर्जी ने पोलियो को अनदेखी नहीं करने का अनुरोध शहर वासियों से किया तथा बच्चों के लिए समय समय पर पोलियो उन्मूलन हेतु  दिए जाने वाले पोलियो ड्रॉप्स निर्धारित अवधि में पिलाने की अपील की। कार्यक्रम में बोलते हुए रोटरी पोलियो अभियान की डिस्ट्रिक्ट नेतृत्वकर्ता कुसुम ठाकुर ने पोलियो को समूल नष्ट करने के लिए सभी से आगे बढ़कर भागीदारी करने का अनुरोध किया।कार्यक्रम में रोटरी ग्रीन की  ममता मिश्रा, एकता सतीजा,अनन्ना दत्ता ,रंजीत सिंह टॉक ,डॉ.के.के.लाल, प्रदीप मिश्रा,विनीता झा ,नीलम जायसवाल,सहित जमशेदपुर रोटरी क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: