मधुबनी : 16 से 25 अक्टूबर तक बेनीपट्टी से बिभूतीपुर तक भाकपा( माले) निकालेगी " बदलो बिहार, न्याय यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 अक्तूबर 2024

मधुबनी : 16 से 25 अक्टूबर तक बेनीपट्टी से बिभूतीपुर तक भाकपा( माले) निकालेगी " बदलो बिहार, न्याय यात्रा

  • कामरेड धीरेंद्र झा सदस्य पोलिटब्यूरो भाकप-माले ,नेतृव करेंगे

Cpi-ml-madhubani
मालेनगर /मधुबनी (रजनीश के झा)। भाकपा-माले ,मधुबनी जिला कमिटी की बैठक मालेनगर अबस्थित पार्टी के जिला कार्यालय में जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि माले  लगातार नीतिश व मोदी सरकार को जनता व गरीब से किये जा रहे वादा खिलाफी के खिलाफ " हक दो-वादा निभाओ "आंदोलन चला रही है। नीतिश कुमार ने जहां एक ओर हर महा गरीब परिवारो को 2 लाख अनुदान  देने की घोषणा किया वही हर भूमिहीन परिवारो को 5 डिसमल बास भूमि  देने का वायदा कर रखा है और मोदी सरकार हर गरीब परिवारो को पक्का मकान देने का वायदा किया. इस घोषणा को जुमला नही बनने दिया जायेगा. इसे नीतिश मोदी सरकार को लागू करना होगा. इसी संकल्प के साथ पार्टी हकदो, वादा निभाओ अभियान चला रही हैं. वही जमीन सर्वे के नाम पर नीतिश सरकार गरीबों को उजाड़ने की साजिश कर रही है।जिसका डट कर मुकावला किया जायेगा. बगैर तैयारी का सर्वे थोप कर भारी भ्रष्टाचार को बढ़ाया गया हैं. जगह जगह दलितों गरीबों और महिलाओं पर सामंती भूमाफिया और गुंडों का हमला बढ़ गया है।गरीब जनता और बिहार की जनता सहित बिहार को न्याय दिलाने और बदलाव की राजनीतिक आंदोलन मजबूत करने के लिए भाकपा-माले ने " बदलो बिहार, न्याय यात्रा" शुरु करेगी. 

       

उन्होंने आगे कहा कि दिनांक 16 अक्टूबर को मधुबनी जिला के बेनीपट्टी से यह न्याय यात्रा जो पद यात्रा के जरिये शुरु होगा, वह बेनीपट्टी में एक जन संवाद करते हुए आगे धकजरी जायेगा. वहां से कुसमौल होते हुए लोहा चौक और आगे कलुआही में रात्रि बिश्राम करेगी. 17अक्टूबर को कलुआही से चलकर मालेनगर में ठहराव होगा. यहां से मधुबनी शहर होते हुए भौआड़ा गंगासागर मे जन संवाद होगा।  जन संवाद के बाद रात्रि में वही रात्रि बिश्राम होगा. 18अक्टूबर को गंगासागर भौआड़ा से चलकर रैयाम होते हुए दरभंगा जिला में प्रवेश कर जायेगा. बैठक को उत्तीम पासवान, श्याम पंडित, योग नाथ मंडल, मदनचंद्र झा, भूषण सिंह, बिशंभर कामत, शांति सहनी, कामेश्वर राम, महा कांत यादव, योगेंद्र यादव ने भी संबोधित किया, वही बैठक में ,बीरेद् पासवान,राम अशिष राम,मोहम्मद जुमराती, श्रवण राम, बदरी पासवान, संतोष कामत, गंगा प्रसाद साह,घूरन यादव भी उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: