- सिलेक्शन मैच में अंडर-15 बी ने ए को चार विकेट से हराया
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सोमवार को सिलेक्शन मैच के दौरान अंडर-15 डीसीए ए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में दस विकेट खोकर 162 रन बनाए थे। इसमें अंश सिंह ने नवनीत सोनी ने 22 गेंद पर 30 रन, अंश सिंह ने 69 गेंद पर 22 रन, हार्दिक ने 21 गेंद पर 14 रन और अर्पित ने 10 गेंद पर 14 रन की पारी खेली। वहीं अंडर-15 बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए दर्शिल समाधिया ने 10 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट, यश वर्मा ने सात ओवर में 46 रन देकर तीन विकेट, अभिमन्यु ने 10 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट के अलावा अंश गावा ने तीन ओवर में तीन रन देकर एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यह मैच चार विकेट से जीता है। इसमें राजवीर साहू ने 75 गेंद पर 46 रन की शानदार पारी खेली, वहीं अभिमन्यु ने 21 गेंद पर 25 रन, भविष्य त्यागी-अंश गावा ने 16-16 रन बनाए। इधर अंडर-15 ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रिंस वर्मा, रचित, आयुष और अभिनव ने एक-एक विकेट लिया। मैच के अंत में इस मैच में शानदार खेलने वाले राजवीर को मैन आफ द मैच देकर उत्साहवर्धन किया। मैच के अलावा यहां पर टीम को सीनियर खिलाडिय़ों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें