मुंबई : अमृता विश्व विद्यापीठम ने प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय ग्रीन गाउन पुरस्कार 2024 जीता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 अक्तूबर 2024

मुंबई : अमृता विश्व विद्यापीठम ने प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय ग्रीन गाउन पुरस्कार 2024 जीता

Amrita-vidhyapitham-award
मुंबई (अनिल बेदाग): अमृता विश्व विद्यापीठम ने अपनी उन्नत लाइव-इन-लैब्स पहल के लिए बेनिफिटिंग सोसाइटी श्रेणी में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय ग्रीन गाउन पुरस्कार 2024 जीता है। यह सम्मान अनुभव से सीखने के लिए विश्वविद्यालय के बहु-विषयक दृष्टिकोण, ग्रामीण समुदायों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करने और स्थिरता को बढ़ावा देने पर प्रकाश डालता है। यह पुरस्कार पर्यावरण संरक्षण और इसके सामाजिक प्रभाव में अमृता जी के नेतृत्व को और ज्यादा मजबूत करता है। अमृता विश्व विद्यापीठम को तीन अन्य श्रेणियों में भी पुरस्कार मिले हैं। 


8 श्रेणियों में 28 देशों के 95 फाइनलिस्ट के साथ, ग्रीन गाउन पुरस्कार उच्च शिक्षा क्षेत्र में अधिक सर्वोत्तम अभ्यास के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान बन गए हैं। इस वर्ष के पुरस्कार विश्वविद्यालयों तथा स्थिरता और वैश्विक परिवर्तन की दिशा में उनके प्रयासों पर प्रकाश डालते हैं। की प्रोवोस्ट और डीन, डॉ. मनीषा वी रमेश ने कहा, “हमें तीन अतिरिक्त श्रेणियों में सम्मान के साथ-साथ बेनिफिटिंग सोसाइटी श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय ग्रीन गाउन अवॉर्ड 2024 प्राप्त करने पर बहुत गर्व है। लिव-इन- पहल, अनुभव से शिक्षा प्राप्त करके सतत विकास करने के प्रति हमारी निष्ठा का उदाहरण है। छात्रों को ग्रामीण समुदायों के साथ जुड़ने के लिए सशक्त बनाकर, हम गंभीर चुनौतियों पर ध्यान देते हैं और समुदायों को मजबूत बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारियों का पालन करते हैं। समाज में एक मजबूत बदलाव लाने के लिए, यह सम्मान शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति के प्रति हमारे विश्वास को बढ़ाता है।"

कोई टिप्पणी नहीं: