जमशेदपुर, 1 अक्टूबर (रजनीश के झा)। वंछितों, जरुरतमंदों, मानव स्वास्थ्य व जन कल्याण के व्यापक हितों में सर्व सुलभ भागीदारी करना ही रोटरी का मूल उद्देश्य है. रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के चार्टर नाइट में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डा. आर. भरत ने कहा कि यह रोटरी की जनसेवक भावना का ही कमाल है कि विगत 10 वर्षों में देश से पोलियो विलुप्त हुआ है.उन्होने रोटरी के नए मिशन अंगदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी सदस्यों से इस दिशा में लोगों को जागरुक करने का आह्वान करते हुए कहा कि मरणोपरांत किसी के द्वारा किए गए चक्षुदान से किसी के जीवन में रौशनी लौट सकती है. विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रतिम बनर्जी ने रोटरी क्लब द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की चर्चा की. इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन द्वारा प्रकाशित पत्रिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया. कार्यक्रम में सुचिन्दा बनर्जी, रोटरी ग्रीन की अध्यक्ष अनन्ना दत्ता, सचिव ममता मिश्रा, नानक सिंह सग्गू, डा.एकता अग्रवाल, एकता सतीजा, नीलम जायसवाल, अरूण झा, डा.के. के. लाल, रंजीत सिंह, फजल इमाम, प्रदीप मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, सौविक, विनीता झा, कल्पना भवनाथ, सुमेधा, सौरभ प्रसाद, पारसनाथ, सुरोजीत सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. सदस्यों ने रोटरी जमशेदपुर ग्रीन को समाज हित में समर्पित रह कर नई ऊंचाई तक ले जाने का संकल्प लिया.
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024
जमशेदपुर : जन सेवा रोटरी की मूल भावना : डा.भरत
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें