पटना : नवरात्र के अवसर पर विद्यापति भवन में लांच किया गया ओटीटी चैनल 'जानकी' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 9 अक्टूबर 2024

पटना : नवरात्र के अवसर पर विद्यापति भवन में लांच किया गया ओटीटी चैनल 'जानकी'

  • देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रह रहे मैथिली सिनेमा प्रेमियों की प्रतीक्षा हुई पूरी
  • अब इस प्लेटफार्म पर मैथिली की बेहतरीन फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरिज, वीडियो अलबम आदि का भी आनंद उठा सकते हैं दर्शक

New-ott-channel-janki-launching
पटना (रजनीश के झा): जानकी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड मैथिली फिल्म प्रेमियों कें लिए खुशखबरी लेकर आया है। मंगलवार को जानकी फिल्म्स के ओटीटी चैनल को पटना के विद्यापति भवन मे लांच किया गया। इस अवसर पर चेतना समिति परिवार के अध्यक्ष श्रीमती निशा मदन झा,श्रीमती प्रेमलता मिश्र प्रेम, श्रीमती सरिता झा,उमेश मिश्र, श्री ऋषि, विवेकानंद झा श्री कुणाल एवं आगत अतिथियों ने कहा कि मैथिली सिनेमा के ऐसे प्रेमी जो देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहते हैं, उनके लिए यह प्लेटफार्म बहुत ही उपयोगी साबित होगा और कम कीमत में वे अपनी पसंदीदा फिल्में, वेब सीरिज इत्यादि देख सकते हैं। 


इस अवसर पर जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुनील कुमार झा ने बताया कि फीचर फिल्म विद्यापति को रिलीज करने के साथ ही देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले मैथिली सिनेमा के प्रेमी लोगों की यह शिकायत थी कि उन तक उनकी पसंदीदा फिल्में कैसे पहुंचेंगी। हर जगह मैथिली फिल्म को रिलीज करना टेढ़ी खीर है, अत: दर्शकों की सुविधा को देखते हुए जानकी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जानकी नाम से एक ओटीटी चैनल शुरू किया गया है। इस ओटीटी प्लेटफार्म पर आप न्यूनतम शुल्क में मैथिली की बेहतरीन फिल्मों का आनंद तो ले ही सकते हैं, साथ ही वेब सीरिज, वीडियो अलबम आदि का भी आनंद आप ले सकते हैं। मैथिली सिने जगत के चर्चित अभिनेता तुषार झा ने बताया कि आप जानकी ओटीटी चैनल को गूगल प्ले स्टोर से आसासी से डाउनलोड कर, न्यूनतम शुल्क का भुगतान कर मैथिली की विभिन्न फिल्में, वेब सीरिज और वीडियो अलबम का आनंद उठा सकते हैं। तुषार झा ने विश्वास जताया कि इस ओटीटी प्लेटफार्म को मैथिली के दर्शकों का भरपूर प्रेम और स्नेह मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस प्लेटफार्म पर आप मैथिली की प्रसिद्ध फीचर फिल्म 'विद्यापति' और 'बबितिया' का भी आनंद उठा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: