मुंबई : सुमीत एसएसजी ने की भारत में उन्नत एम्बुलेंस बेड़ा पेश करने के लिए रणनीतिक पहल की घोषणा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 नवंबर 2024

मुंबई : सुमीत एसएसजी ने की भारत में उन्नत एम्बुलेंस बेड़ा पेश करने के लिए रणनीतिक पहल की घोषणा

Latest-ambulance
मुंबई (अनिल बेदाग): सुमीत ग्रुप एंटरप्राइजेज और स्पेन स्थित एसएसजी मैट्रिक्स के बीच एक संयुक्त उद्यम सुमीतएसएसजी, ने आज भारत में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को बदलने की अपनी योजना की घोषणा की। महाराष्ट्र में शुरू करते हुए, लगभग 1600 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ पूरे राज्य में नई ‘महाराष्ट्र आपातकालीन चिकित्सा सेवा’ (एमईएमएस) 108 एम्बुलेंस परियोजना को लागू किया जाएगा। सुमीतएसएसजी का लक्ष्य आपातकालीन स्थितियों के मुश्किल समय में इस्तेमाल के लिए विशेष चिकित्सा उपकरणों के साथ एडवांस्ड एम्बुलेंस बेड़ा पेश करना है। ये एडवांस्ड एम्बुलेंस मोबाइल डेटा टर्मिनल (एमडीटी), टैबलेट पीसी, आरएफआईडी, जीपीएस, कॉलर लोकेशन ट्रैकिंग, सीसीटीवी और त्रिआज सिस्टम जैसी तकनीकों से लैस होंगी। इसके अतिरिक्त, इनमें इनबिल्ट कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (सीआरएम), कंप्यूटर-एडेड डिस्पैच (सीएडी), वाहन ट्रैकिंग और प्रबंधन प्रणाली (वीटीएमएस), और रोगी आगमन सूचना प्रणाली भी होगी। बेड़े में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (एएलएस), बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (बीएलएस), नवजात एम्बुलेंस, फर्स्ट रिस्पॉन्डर बाइक, समुद्री और नदी नाव एम्बुलेंस शामिल हैं। एमईएमएस १०८ के लिए आगे के एकीकरण में मेडिकल एप्लिकेशन ड्रोन और हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं शामिल होंगी। यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज पेरेज कस्तीयोन के बीच चल रही द्विपक्षीय बैठकों की पृष्ठभूमि में की गई है, जो अपनी पहली भारत यात्रा पर हैं।

 

स्पेन-भारत व्यापार शिखर सम्मेलन के लिए मुंबई की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री सांचेज़ ने व्यक्तिगत रूप से एमईएमएस १०८ के लिए लॉन्च किए जाने वाले नए बेड़े का निरीक्षण और अनावरण किया। उन्होंने भारत में उन्नत स्वास्थ्य सेवा पहलों के महत्व के बारे में संक्षेप में बात की और इस पहल को आगे बढ़ाने में उनके प्रयासों के लिए सुमीतएसएसजी टीम को बधाई दी। सुमीतएसएसजी टीम के साथ अपनी बातचीत में, उन्होंने भारत में स्वास्थ्य सेवाओं में इस उन्नयन की प्रशंसा की और देश में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे के समग्र सुधार के बारे में प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी चर्चाओं का उल्लेख किया। लॉन्च के मौके पर सुमीत ग्रुप एंटरप्राइजेज, इंडिया के वाइस चेयरमैन, श्री शिखर सालुंके ने कहा, “मैं भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने स्पेन के माननीय प्रधानमंत्री श्री पेड्रो सांचेज़ पेरेज़ कस्तीयोन और उनके व्यापार प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा पर मेजबानी की। हमने स्पेन के प्रधानमंत्री को अपने नवीनतम बेड़े और अभिनव सेवा मॉडल का गर्व से प्रदर्शन किया, जिसे विशेष रूप से यूरोप के सबसे बड़े एम्बुलेंस सेवा ऑपरेटरों में से एक एसएसजी के साथ साझेदारी में भारतीय बाजार के लिए विकसित किया गया है। यह सहयोग भारत के आपातकालीन चिकित्सा सेवा (ईएमएस) क्षेत्र में परिवर्तनकारी बदलाव लाने की क्षमता रखता है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि सुमीतएसएसजी भारत-स्पेन संबंधों को मजबूत करने में एक गेम चेंजर साबित होगा।”

 

स्पेन के एसएसजी मैट्रिक्स एसएल के उपाध्यक्ष श्री डिएगो प्रीएतो जूनियर ने कहा, "मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा स्पेनिश व्यापार प्रतिनिधिमंडल को दिए गए समर्थन के लिए अपनी हार्दिक प्रशंसा व्यक्त करना चाहता हूं, जिसमें मेरे पिता, श्री डिएगो प्रीएतो मार्टागन, एसएसजी मैट्रिक्स के अध्यक्ष भी शामिल थे। वह भारत की विकासोन्मुखी नीतियों और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध हैं। सुमीत समूह के साथ हमारी साझेदारी सार्थक बदलाव लाएगी जिससे व्यापक जनता को लाभ होगा। मैं महाराष्ट्र राज्य और राज्य सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व को उनकी अभिनव एमईएमएस 108 पहल के लिए भी अपना आभार व्यक्त करता हूं, जो जल्द ही पूरे क्षेत्र में उन्नत सुमीतएसएसजी एम्बुलेंस बेड़े को तैनात करेगी।” राज्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं, गंभीर बीमारियों और प्राकृतिक आपदाओं सहित विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य आपात स्थितियों में समय पर स्थिरीकरण और अस्पताल तक परिवहन सुनिश्चित करके जीवन बचाना है। यह परियोजना भारत में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में एक नए मानक के रूप में खड़ी है, जो न केवल तकनीकी प्रगति और परिचालन दक्षता का वादा करती है, बल्कि सेवा प्रदाताओं द्वारा गुणवत्तापूर्ण सेवा वितरण के लिए भविष्य के सार्वजनिक-निजी सहयोग के लिए एक स्थायी मॉडल भी है। नई एमईएमएस १०८ परियोजना को आने वाले महीनों में पूरे राज्य में पांच चरणों में लागू किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: