- देव ने पांच विकेट और साहिल ने हासिल किए चार विकेट
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को खेले गए फाइनल मैच में पहले टास जीतकर भोपाल ब्लू ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उनके स्पिनर देव-साहिल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सीहोर टीम को 36.4 ओवर में 94 रन पर ढेर कर दिया। सीहोर टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आरव ने 76 गेंद पर 49 रन, अहद खान ने 34 गेंद पर 17 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। भोपाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए देव कनौजिया ने 14 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट, साहिल सक्सेना ने 12 ओवर में मात्र 13 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोपाल ब्लू ने यह मैच 37.4 ओवर में तीन विकेट खोकर बना लिया। इसमें ग्रंथ ने 23 रन, सारांश सिंह ने 28 रन और पृथ्वीराज विश्वकर्मा ने 20 रन की पारी खेली। मैच के अंत में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, नवनीत तोमर, अतुल कुशवाहा, अतुल त्रिवेदी आदि ने पुरस्कार वितरण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें