- 7 और 8 नवंबर को भोपाल में भोजपुरी व मैथिली गीतों का कार्यक्रम पेश करेंगी
इस कार्यक्रम में जानी मानी लोक गायिका विजया भारती को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। विजया भारती पहले भी भोपाल के भारत भवन, रवीन्द्र भवन व समन्वय भवन में कार्यक्रम कर चुकी हैं। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक गायिका विजया भारती आकाशवाणी और दूरदर्शन की टॉप ग्रेड कलाकार हैं और भोजपुरी, मैथिली, अंगिका समेत 18 भाषाओं में स्तरीय, पारंपरिक और सुमधुर गीत गाने वाली गायिका के रूप में स्थापित हैं। आपने देश के कोने कोने से लेकर साउथ अफ्रीका और यूरोप के अनेक देशों में सफल कार्यक्रम कर अपार लोकप्रियता अर्जित की है। तमाम टीवी चैनलों पर छायी रहने वाली विजया को भोजपुरी के उम्दा, स्तरीय गीत गायिका के रूप में सम्मान प्राप्त है, जिन्होंने जन्म से लेकर मृत्यु तक के संस्कार गीतों को सहेजा और गाया है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विजया को बेटी बचाओ-बेटी-पढाओ कार्यक्रम के पक्ष में और कुपोषण के खिलाफ समाज में जागरुकता पैदा करने की मुहिम में शामिल होने के लिए पत्र लिखकर आमंत्रित किया था। विजया भारती के आठ काव्य संग्रह प्रकाशित हैं और एक कहानी संग्रह भी प्रकाशनाधीन हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें