छठ पर्व पर जानी मानी लोकगायिका विजया भारती का कार्यक्रम भोपाल में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 नवंबर 2024

छठ पर्व पर जानी मानी लोकगायिका विजया भारती का कार्यक्रम भोपाल में

  • 7 और 8 नवंबर को भोपाल में भोजपुरी व मैथिली गीतों का कार्यक्रम पेश करेंगी

Vijya-bharti
नयी दिल्ली (रजनीश के झा)। देश की जानी मानी लोक गायिका विजया भारती दिनांक 7 और 8 नवंबर को भोपाल, मध्य प्रदेश में भोजपुरी व मैथिली छठ गीतों का कार्यक्रम पेश करेंगी। वे छह नवंबर से भोपाल में रहेंगी। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग के अंतर्गत भोजपुरी साहित्य अकादमी के तत्वावधान में भोजपुरी एकता मंच, मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् के अंतर्गत भोजपुरी साहित्य अकादमी का गठन किया गया है। जिसका उद्देश्य प्रदेश, देश और विश्व में निवासरत भोजपुरी साहित्य, संस्कृति, कला, एवं नाटक आदि के आंचलिक, लोकपरक और समकालीन रचनात्मकता और आयामों को शीर्षस्थ एवं स्तरीय प्रदान करना है।


इस कार्यक्रम में जानी मानी लोक गायिका विजया भारती को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। विजया भारती पहले भी भोपाल के भारत भवन, रवीन्द्र भवन व समन्वय भवन में कार्यक्रम कर चुकी हैं। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक गायिका विजया भारती आकाशवाणी और दूरदर्शन की टॉप ग्रेड कलाकार हैं और भोजपुरी, मैथिली, अंगिका समेत 18 भाषाओं में स्तरीय, पारंपरिक और सुमधुर गीत गाने वाली गायिका के रूप में स्थापित हैं। आपने देश के कोने कोने से लेकर साउथ अफ्रीका और यूरोप के अनेक देशों में सफल कार्यक्रम कर अपार लोकप्रियता अर्जित की है। तमाम टीवी चैनलों पर छायी रहने वाली विजया को भोजपुरी के उम्दा, स्तरीय गीत गायिका के रूप में सम्मान प्राप्त है, जिन्होंने जन्म से लेकर मृत्यु तक के संस्कार गीतों को सहेजा और गाया है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विजया को बेटी बचाओ-बेटी-पढाओ कार्यक्रम के पक्ष में और कुपोषण के खिलाफ समाज में जागरुकता पैदा करने की मुहिम में शामिल होने के लिए पत्र लिखकर आमंत्रित किया था। विजया भारती के आठ काव्य संग्रह प्रकाशित हैं और एक कहानी संग्रह भी प्रकाशनाधीन हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: