- दिसंबर में आयोजित की जाएगी चर्च मैदान पर सीएम कप फुटबाल प्रतियोगिता
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर 365 दिन निशुल्क फुटबाल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा मणिपुर टीम के करीब एक दर्जन से अधिक खिलाड़ी भी यहां पर अभ्यास कर रहे है। उनका नेतृत्व करने वाले कोच गुनगिंग के नेतृत्व में बुधवार से अंडर-18 और अंडर-12 फुटबाल खिलाड़ियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण का तीस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने समिति का गठन किया है। जिला फुटबाल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि दिसंबर माह में सीएम कप फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एक दर्जन टीमों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा बुधवार से तीस दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें मणिपुर के कोच निशुल्क कोचिंग देंगे। वहीं बुधवार को एक अभ्यास मैच का आयोजन मिनी बाइज और सीहोर गर्ल्स के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में सीहोर गर्ल्स ने यह मैच 4-2 से जीता, इस मैच में टीम की स्ट्राइकर अश्विनी ने दो गोल किए थे।
मुस्कान-माया ने एक-एक गोल किया
बुधवार की शाम को हुए इस मुकाबले में सीहोर गर्ल्स की ओर से अश्विनी ने दो गोल, मुस्कान-माया ने एक-एक गोल किया। इसके अलावा मिनी बाइज की ओर से विश्वप्रताप सिंह-युवराज वारिया ने एक-एक गोल किया। वैसे मुकाबला कांटे का था, सबसे पहला गोल मिनी बाइज की ओर से विश्व प्रताप सिंह ने किया था। इसके बाद लगातार दो गोल अश्विनी ने किए। जिससे हाफ तक मुकाबला रोमांचक रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें