वाराणसी : देव दीपावली : इस बार अमेरिकन “सप्त तांडव ग्रुप“ मचायेगा धमाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 नवंबर 2024

वाराणसी : देव दीपावली : इस बार अमेरिकन “सप्त तांडव ग्रुप“ मचायेगा धमाल

  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य गणमान्य हों देव दीपावली के अतिथि
  • पहली बार ग्रुप के 8 कलाकार शिव महिमा पर आधारित “कॉस्मिक शिवा“ थीम पर प्रस्तुत करेंगे नृत्य

Dev-diwali-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। देवों के देव महादेव की नगरी काशी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए प्रशासन इस मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रुप देने में जुटा है। कार्यक्रमों की कड़ी में इस बार अमेरिकन “सप्त तांडव ग्रुप“ के कलाकार अपने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। ये कलाकर शिव महिमा पर आधारित “कॉस्मिक शिवा“ थीम पर नृत्य प्रस्तुत देंगे। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और योगी आदित्यनाथ व अन्य गणमान्य लोग भाग लेंगे। खास यह है कि ये पहला मौका होगा जब देव दीपावली के मौके पर कोई विदेशी कलाकर अपनी प्रस्तुति देंगा। ग्रूप का नेतृत्व कर रही सुजाता विन्जामुरि का कहना है कि भगवान शिव की नगरी काशी में मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के सामने कार्यकर्म प्रस्तुतु करने को अपने जीवन का वो सबसे बड़ा सौभाग्य मानती है। वह श्री काशी विश्वनाथ धाम और काशी के विकास से भी काफी प्रभावित है।


बता दें, भारतवंशी अमेरिकन नागरिक सुजाता विन्जामुरि अपने 4 अमेरिकन शिष्यों और 3 भारतीयों के साथ अपने कार्यक्रमों का काशीवासियों के समक्ष प्रदर्शन करेंगी। सभी कलाकर काशीवासियों सहित शीर्ष गणमान्य लोगों के सामने भगवान शिव पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति देने के लिए काफी उत्साहित हैं। ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली “सप्त तांडव ग्रुप“ की स्पोकपर्सन और योगा इंस्ट्रक्टर नीलम चौधरी ने बताया कि सनातन के आस्था का केंद्र काशी को पिछले आठ सालों में योगी सरकार ने धार्मिक यात्रियों के अनुकूल बनाया है। सुजाता विन्जामुरि ने बताया कि योगी सरकार ने होली सिटी काशी की काया बदल दी है, गंगा और घाट की सफाई दुनिया देख रही है। बहार से आने वाले पर्यटकों में सुरक्षा की भावन बढ़ी है। जिससे देश और विदेश में रहने वाले आस्थावान लोग काशी आ रहे है। योगी आदित्यनाथ जी “कलयुग के महायोगी“ है। सनतान के ध्वजवाहक है, विश्व में हिन्दू धर्म को बढ़ा रहे हैं, जिससे युवा सनातन धर्म के बारे में अधिक जानने लगे हैं।


नीलम चौधरी ने बताया कि योगी  सरकार ने यूपी के विकास के लिए पैसों का सही इस्तमाल और  कामो को समय से पूरा किया है। वही प्रयागराज के पिछले कुम्भ मेला के आयोजन और प्रबंधन को भी सराहा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए बताया कि इस वर्ष के महाकुंभ में योगी जी धार्मिक पर्यटकों के लिए और अच्छा प्रबंध करेंगे। उन्होंने बताया कि हम लोगों का ग्रुप 35 मिनट का कॉस्मिक शिव थीम पर प्रस्तुति देगा। हम लोगों को ऐसा लगा कि खुद भगवान् शिवा ने बुलावा है, इसलिए हमारा ग्रुप निःशुल्क कार्यक्रम कर रहा। अमेरिका के सेंट लुइस की रहने वाली सुजाता विन्जामुरि अमेरिका मे कई सालों से अकेडमी के माध्यम से कुचिपुड़ी नृत्य सिखाती हैं, जो अब तक 5000 से अधिक लोगों को कुचिपुड़ी नृत्य में पारंगत कर चुकी हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं: