झंझारपुर/मधुबनी (रजनीश के झा)। रैयाम झंझारपुर की 13 वर्षीय वेहतरीन प्रतिभा की धनी प्रतिभा सहनी अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा के बदौलत बिहार अंडर 15 गर्ल्स क्रिकेट टीम की कप्तान बनकर मधुबनी जिला क्रिकेट संघ सहित बिहार क्रिकेट संघ का नाम रौशन किया है । इस वावत राज्य स्तरीय क्रिकेट अम्पायर सह मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि प्रतिभा सहनी उर्फ लष्मी झंझारपुर प्रखण्ड क्षेत्र के रैयाम निवासी समाज सेवी संजय कुमार व महिला पुलिस हवलदार हीरा महतो की पुत्री है जो कन्या मध्य विद्यालय रैयाम में वर्ग 7 की छात्रा है l प्रतिभा सहनी के पिता संजय कुमार ने अपनी पुत्री को क्रिकेटर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा है l सत्र 2018 से मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के साथ साथ वाट्सन स्कूल मधुबनी स्थित नन्हें क्रिकेट एकेडमी के कोच आलोक तिवारी, गोरगामा फुलपरास स्थित आरुणी क्रिकेट एकेडमी के कोच रबिन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य ने प्रशिक्षण देकर इस मुकाम तक पहुँचाया है। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण व पूर्व चेयरमेन ओंकार नाथ झा ने बताया कि पिछले 5 साल का कठिन परिश्रम रंग लाया l प्रतिभा सहनी बहुत मेंहनती खिलाड़ी है जो वेहतरीन बल्लेबाजी के साथ साथ स्पिन गेंदबाजी भी करती है l इसका सारा श्रेय उनके पिता संजय कुमार को जाता है जो 7 साल के उम्र से जिला व समस्त बिहार मे घूम घूम कर प्रैक्टिस करबा रहा है l उसी का परिणाम है कि बिहार क्रिकेट संघ के चयनकरताओं ने उनके प्रतिभा को देखकर कप्तान बनाया है l प्रतिभा सहनी को कप्तान बनाने के लिए मधुबनी जिला क्रिकेट संघ से समस्त पदाधिकारियों ने बिहार क्रिकेट संघ के समस्त पदाधिकारियों के साथ साथ अध्यक्ष राकेश तिवारी को धन्यवाद दिया है। प्रतिभा सहनी के कप्तान बनने पर मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्र, उपाध्यक्ष मिहिर चंद्र झा, क्लब प्रतिनिधि ओमशुभांगम पुष्पक,टूनामेंट कमिटी अध्यक्ष अनिल कुमार सोनू, सोहन झा, पवन झा, संजीब झा, अरुण कुमार, कैलाश भंडारी, संजय चौधरी, मुराद खान, जय प्रकाश झा, संजीब सिंह, अर्जुन सिंह, राजेश कुमार, श्रवण झा, धीरेन्द्र ठाकुर, मुखिया अजय झा, दिव्या भारती, निशा भारती, काजल कुमारी सहित अन्य ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें, बधाई और आशीर्वाद दिया है l
मंगलवार, 19 नवंबर 2024
मधुबनी : जिले की प्रतिभा बनी बिहार अंडर 15 गर्ल्स क्रिकेट टीम की कप्तान
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें