विधायक श्री महासेठ ने इस अवसर पर कहा, "पीयूष जैसे होनहार खिलाड़ी हमारे जिले का गौरव हैं। उनकी मेहनत और लगन से आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। मुझे पूरी आशा है कि पीयूष अपने बेहतरीन खेल से न केवल मधुबनी का, बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन करेंगे।" श्री महासेठ ने अपने आशीर्वाद में यह भी जोड़ा कि युवाओं को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। उनका मानना है कि खेल के माध्यम से युवा शारीरिक और मानसिक विकास के साथ ही अनुशासन और संघर्ष की भावना भी प्राप्त करते हैं, जो उनके जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। पीयूष आर्यन के राष्ट्रीय स्तर पर चयन पर पूरे जिले में गर्व और खुशी की लहर है। विधायक श्री महासेठ ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्यूष की इस यात्रा से क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का साहस करेंगे।
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला के रहिका प्रखंड के सप्ता निवासी और बैडमिंटन में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन करने वाले युवा खिलाड़ी पीयूष आर्यन को पूर्व मंत्री सह नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएँ और आशीर्वाद प्रदान किए। पीयूष आर्यन राज्य स्तर पर अपने खेल का परचम लहराने के बाद अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें