कैमूर : ‘जनता की उम्मीद बनकर आई है जन सुराज!’ : सुशील सिंह कुशवाहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 नवंबर 2024

कैमूर : ‘जनता की उम्मीद बनकर आई है जन सुराज!’ : सुशील सिंह कुशवाहा

  • सरकार की नाकामी पर जन सुराज का तीखा वार

कैमूर/

Kaimoor-jan-suraj
रामगढ़,7 नवम्बर (रजनीश के झा) , : जन सुराज के रामगढ़ प्रत्याशी आगामी रामगढ़ उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं और लगातार रामगढ़ की जनता से मुलाकात कर रहे हैं, साथ ही उनकी समस्याओं के लिए आवाज भी उठा रहे हैं। बुधवार को रामगढ़ भ्रमण के दौरान सुशील सिंह कुशवाहा ने बिहार और रामगढ़ में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर बयान देते हुए कहा, मैं रामगढ़ का जन सुराज प्रत्याशी और रामगढ़ का बेटा होने के नाते ये कहना चाहता हूं कि लोगों के मन में भय और आतंक घर कर गया है और इसी डर के साए में लोग अपनी जिंदगी जी रहे हैं। प्रदेश में जो चीजें नहीं होनी चाहिए, वे सारी चीजें हो रही हैं।


आगे उन्होंने कहा, कैमूर में लोग साइबर क्राइम ठगी का शिकार हो रहे हैं, शराब पीने से व्यक्ति की मृत्यु हो रही है, और कई स्थानों पर आपराधिक घटनाएं घट रही हैं। प्रतिदिन ऐसी खबर होती है, ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। सुशील सिंह कुशवाहा ने कहा, अगर सरकार निकम्मी हो, तो वह जनता के बारे में नहीं सोच सकती है। यदि सरकार निकम्मी नहीं होती, तो जनता के हितों का ख्याल रखती। रामगढ़ में कई स्थानों पर सड़क संपर्क नहीं है, और बाढ़ आने पर सब कुछ डूबने लगता है। सुशील सिंह कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, प्रदेश के मुख्यमंत्री यदि थोड़े भी संवेदनशील होते, तो ये सारी समस्याएं नहीं होतीं। यह सरकार निकम्मी, बेकार, और लाचार है, इसलिए प्रदेश में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। सरकार हर प्रकार से विफल हो चुकी है, इसलिए जन सुराज लोगों की उम्मीद बनकर आई है। उन्होंने कहा, जितने लोग आए, सबने वादे किए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। परंतु जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लिखकर दरवाजा पर टांग दिया है, जिसमें बिहार की जनता से पांच चीजों का वादा किया है, जिन्हें जन समर्थन मिलने पर अवश्य पूरा किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: