कार्यक्रम का शुभारंभ कृष्नेसी सेवा संस्थान प्रमुख भूपेंद्र विश्वकर्मा स्कूल प्राचार्य श्रीमती नीलोफर नासिर ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कृष्नेसी सेवा संस्थान के नीरज विश्वकर्मा, चंद्रमा पांडेय, संजय जोशी, कमल सिंह, चंद्र प्रकाश, अरुण मेवाड़ा, कृष्णेंशी, ब्रजमोहन माहेश्वरी, अजय जाट का स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा पुष्प मालाऐं पहनाकर स्वागत किया गया। कृष्नेसी सेवा संस्थान के द्वारा उत्कृष्ठ शिक्षण व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर एवं प्राचार्य श्रीमती नीलोफर नासिर का स्मृति चिंह प्रशंसा पत्र शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। छात्र छात्राओं को कृष्नेसी सेवा संस्थान प्रमुख भूपेंद्र विश्वकर्मा एवं स्कूल प्राचार्य श्रीमती नीलोफर नासिर ने अपना मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षक विष्णु प्रसाद मालवीय,देवालाल माण्डेकर,मनोहर सिंह मालवीय,नरेन्द्र नामदेव,विनीत कौशल,श्रीमती अंजू जावरिया,अतुल वर्मां,श्रीमति संगीता वर्मा,अनिल महेश्वरी,लक्ष्मण सिंह साकलिया, श्रीमती ललिता विश्वकर्मा,आशीष जोशी,हरिओम विश्वकर्मा,दिनेश दांगी,भगवत सिंह वर्मा,चंदर सिह विश्वकर्मा,श्रीमति प्रमिला ठाकुर,शंकर लाल बकोरिया,अभिषेक सूर्यवंशी,अंकित श्रीवास्तव,आकाश ठाकुर,श्रीमति राखी मोहनिया,प्रकाश पिपलोदिया, रोहित वर्मा,श्रीमति प्रतिमा वर्मा और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
सीहोर। बुधवार को अनेक बच्चौ के चेहरे उपहार मिलने के बाद खिल उठे। कृष्नेसी सेवा संस्थान के द्वारा मुस्कुरा गांव के सरकारी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर कक्षा एक से लेकर बाहरवीं तक के जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचने के लिए गर्म टोपे स्वेटर,पानी पीने के लिए बाटल और पेन कापी पेंसिल प्रशंसा पत्र सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया और एकल समुह गीत नृत्य वाद विवाद प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर अतिथियों का दिल जीत लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें