- विभागीय कार्यवाही के मामले में संचालन पदाधिकारी निर्धारित अवधि के अंदर अपनी रिपोर्ट दे, सभी शाखा के वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित शाखा के लॉग बुक का नियमित जांच करे। : जिलाधिकारी
कर्मियों के लॉगबुक की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यालयों में लॉग बुक का संबधित पदाधिकारी नियमित रूप से जाँच करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय से संचिकाओं को प्रस्तुत नही करने वाले सहायकों पर करवाई करे। पिछले सप्ताह लॉग बुक की जाँच नही करने के कारण उप निर्वाचन पदाधिकार एवं डीपीओ आइसीडीएस से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश भी दिया।उन्होंने कहा कि सभी शाखा के वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित शाखा का नियमित जांच करे साथ ही लॉग बुक के संधारण पर पूरा ध्यान दें।समीक्षा के क्रम में सीपी ग्राम में एसपी कार्यलय,राजस्व शाखा,डीआरडीए एवं शिक्षा में सबसे ज्यादा लंबित मामले पाते गए। जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय से निष्पादन करना सुनिश्चित करें । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक का परिणाम नजर आनी चाहिए एवं लंबित मामलों को हर हाल में शून्य करें। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी नियमित रूप से लॉग बुक, सूचना के अधिकार पंजी, सहित सभी महत्वपूर्ण पंजियो का नियमित से निरीक्षण करें ताकि यह सुनिश्चित कर सके कि ससमय मामलों का निष्पादन हो सके। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर कार्य करे । इसमें थोड़ी भी शिथिलता या लापरवाही बरदाश्त नही की जाएगी। समीक्षा जे जर्म में सिडब्लूजेसी में शिक्षा, भूअर्जन विभाग में सबसे अधिक मामले लंबित, वही रहिका अंचल में एमजेसि के सबसे अधिक मामले पाए गए। उक्त बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार,एडीएम शैलेश कुमार, एडीएम आपदा संतोष कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार, निर्देशक डीआरडीए,जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरण,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें