इस संबंध में जानकारी देते हुए सीनियर खिलाड़ी हेमंत केसरिया ने बताया कि प्रतिवर्ष अपने पिताश्री की स्मृति में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। आगामी रविवार को शहर के बीएसआई मैदान पर होने वाली इस प्रतियोगिता में शहर की चार टीमों को शामिल किया गया है। रविवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह साढ़े नौ बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सीनियर, रिकी फै्रडंस क्लब, पीपीसीए और यंग स्टार शामिल है।
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर की प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से स्व. श्री मथुरा प्रसाद केसरिया की स्मृति में टी-20 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें चार टीमों को शामिल किया गया है। रविवार की सुबह पहला मैच साढ़े नौ बजे से सीनियर-यंग स्टार और दूसरा मैच पीपीसीए-फैंडस क्लब के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाता है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक रविवार को मैच के आयोजन किए जाते है। रविवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें