सीहोर : आज से खेली जाएगी बीएसआई मैदान पर टी-20 क्रिकेट स्पर्धा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 नवंबर 2024

सीहोर : आज से खेली जाएगी बीएसआई मैदान पर टी-20 क्रिकेट स्पर्धा

sehore-cricket
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर की प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से स्व. श्री मथुरा प्रसाद केसरिया की स्मृति में टी-20 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें चार टीमों को शामिल किया गया है। रविवार की सुबह पहला मैच साढ़े नौ बजे से सीनियर-यंग स्टार और दूसरा मैच पीपीसीए-फैंडस क्लब के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाता है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक रविवार को मैच के आयोजन किए जाते है। रविवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए सीनियर खिलाड़ी हेमंत केसरिया ने बताया कि प्रतिवर्ष अपने पिताश्री की स्मृति में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। आगामी रविवार को शहर के बीएसआई मैदान पर होने वाली इस प्रतियोगिता में शहर की चार टीमों को शामिल किया गया है। रविवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह साढ़े नौ बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सीनियर, रिकी फै्रडंस क्लब, पीपीसीए और यंग स्टार शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: