स्वास्थ्य: ऐसे खाद्य पदार्थ जो महिलाओं में एग क्वालिटी को इम्प्रूव करते हैं : डॉ चंचल शर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 नवंबर 2024

स्वास्थ्य: ऐसे खाद्य पदार्थ जो महिलाओं में एग क्वालिटी को इम्प्रूव करते हैं : डॉ चंचल शर्मा

Women-fertility
एक महिला का गर्भधारण करना कई कारकों पर निर्भर करता है जिसमे से एक महत्वपूर्ण कारक अंडे की गुणवत्ता या एग क्वालिटी भी है। महिला की प्रजनन क्षमता निर्धारित करने में इसकी अहम भूमिका होती है। लेकिन अंडे की गुणवत्ता कैसी है यह पता लगाना और उसे कैसे इम्प्रूव किया जा सकता है? इस सभी प्रश्नो का जवाब आशा आयुर्वेदा की डायरेक्टर तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चंचल शर्मा ने इस आर्टिकल में दिया है।


एग क्वालिटी अच्छे होने के संकेत क्या हैं? 

रेगुलर पीरियड्स का आना। हॉर्मोन्स के स्तर का बैलेंस्ड होना। पीरियड्स के दौरान सामान्य दर्द होना और रक्त का बहाव भी सामान्य होना। 


एग क्वालिटी ख़राब होने के लक्षण क्या हैं? 

सामान्यतः जब किसी महिला की उम्र बढ़ती है तो एग की क्वालिटी भी ख़राब होती जाती है इसलिए हम ऐसा कह सकते हैं की एग की क्वालिटी उम्र पर निर्भर करती है। गर्भधारण में मुश्किलों का सामना करना। पीरियड्स का रेगुलर ना होना। आपके शरीर में हॉर्मोन्स का संतुलित ना होना। 


कौन कौन से खाद्य पदार्थ अण्डों की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक होते हैं?

फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ चंचल शर्मा बताती हैं कि आयुर्वेदा के अनुसार आपके एग की क्वालिटी को प्राकृतिक तरीकों से बेहतर किया जा सकता है इसलिए ऐसी स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी जीवनशैली में बदलाव लाकर, नियमित व्यायाम करके, तनाव, नशीले पदार्थों और जंक फ़ूड से दूर रहकर अण्डों की गुणवत्ता में सुधार ला सकते हैं। यहाँ उन खाद्य पदार्थों की चर्चा करेंगे जिसको खाने से महिला की एग क्वालिटी बढ़ती है। 


बीन्स और दालें खाएं  

बीन्स और दलों में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, मैग्निसियम, आयरन तथा अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं इसलिए इनका सेवन करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है। यह आपके शरीर के अंदर कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है। 


बीज खाएं 

अलसी, तिल और कद्दू के बीज में सभी माइक्रो नुट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो शरीर के अंदर हॉर्मोन्स को संतुलित रखने का कार्य करता है। 


एवोकाडो

एवोकाडो में हेल्थी फैट और अन्य पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है इसलिए इसका सेवन करने से आपके एग की क्वालिटी इम्प्रोव होती है। 


हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें  

हरी पत्तेदार फल सब्जियों में विटामिन सी, ए, बी, कैल्सियम और आयरन जैसे प्रमुख पोषक तत्व मौजूद होते हैं इसलिए इसका सेवन करने से आपके एग की क्वालिटी इम्प्रूव होती है। 


साबुत अनाज 

शरीर में एक निश्चित मात्रा में फाइबर का होना बहुत जरुरी है जिसका प्राकृतिक स्रोत साबुत अनाजों में पाया जाता है। यह आपके वजन को बढ़ने से रोकता है और रक्त शर्करा को सही रखता है। इस प्रकार अगर आप ध्यान दें तो साबुत अनाज के सेवन से फर्टिलिटी भी बढ़ती है। 


दालचीनी 

पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं के लिए दालचीनी एक बहुत ही उपयोगी खाद्य पदार्थ है जिसे सुपरफूड भी कहा जा सकता है। दालचीनी के सेवन से आपके हॉर्मोन्स संतुलित होते हैं और पीरियड्स रेगुलर हो जाते हैं। 


ड्राई फ्रूट्स 

ड्राई फ्रूट्स में कई तरह के माइक्रो नुट्रिएंट्स पाए जाते हैं जैसे- विटामिन, फाइबर, मैग्निसियम, सल्फेट्स आदि मौजूद होते हैं जो आपके एग की क्वालिटी को बढ़ाते हैं। इसमें काजू, बादाम, किसमिस, अखरोट, अंजीर आदि शामिल है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चंचल शर्मा कहती हैं कि अण्डों की गुणवत्ता को आयुर्वेदिक तरीके से सुधारा जा सकता है इसके लिए आपको अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में परिवर्तन करने की जरुरत होती है। अगर आप घरेलु तरीकों से अण्डों की गुणवत्ता में सुधार लाना चाहते हैं तो नियमित व्यायाम करना चाहिए। इसके साथ ही आपको तनाव से दूर रहना और बाहर के अनहेल्दी खाने से परहेज करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: