मुंबई : एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 22 नवंबर को खुलेगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 नवंबर 2024

मुंबई : एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 22 नवंबर को खुलेगा

Envioro-enfra-ipo
मुंबई (अनिल बेदाग): एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड ("एनवायरो इंजीनियर्स" या "कंपनी"), इक्विटी शेयरों के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के संबंध में शुक्रवार, 22 नवंबर, 2024 को अपनी बोली/प्रस्ताव खोलेगी। 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयरों के कुल ऑफर में 3,86,80,000 इक्विटी शेयरों का नया निर्गम ("फ्रेश निर्गम") और 52,68,000 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है ("बिक्री के लिए प्रस्ताव")। इस ऑफर में पात्र कर्मचारियों द्वारा सदस्यता के लिए 1,00,000 इक्विटी शेयरों तक का आरक्षण शामिल है। एंकर निवेशक बोली की तारीख गुरुवार, 21 नवंबर, 2024 होगी। बोली/ऑफर शुक्रवार, 22 नवंबर, 2024 को खुलेगा और मंगलवार, 26 नवंबर, 2024 को बंद होगा। एंकर निवेशक बोली की तारीख गुरुवार, 21 नवंबर, 2024 होगी। बोली/ऑफर शुक्रवार, 22 नवंबर, 2024 को खुलेगा और मंगलवार, 26 नवंबर, 2024 को बंद होगा। ऑफर का प्राइस बैंड ₹140 से ₹148 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 101 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 101 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं।


कंपनी इक्विटी शेयरों के नए निर्गम से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग निम्नलिखित के लिए करने का प्रस्ताव करती है -- (i)कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए; (ii) हमारी सहायक कंपनी ईआईईएल मथुरा इंफ्रा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड ("ईआईईएल मथुरा") में हाइब्रिड एन्युटी आधारित पीपीपी मोड के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मथुरा में 'मथुरा सीवरेज योजना' नामक परियोजना के तहत 60 एमएलडी एसटीपी बनाने के लिए धन का निवेश। (iii) हमारे कुछ बकाया उधारों का पूर्ण या आंशिक रूप से पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान; (iv) अज्ञात अधिग्रहणों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों ("जारी किए जाने वाले उद्देश्य") के माध्यम से इन ओरगनिक विकास के लिए फ़ंड जुटाना। यह ऑफर सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट्स (रेगुलेशन) रूल्स, 1957 के नियम 19 (2) (बी) के अनुसार बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है, जिसे संशोधित किया गया है, जिसे सेबी आईसीडीआर विनियमनों के विनियमन 31 के साथ पढ़ा गया है। यह ऑफर सेबी आईसीडीआर विनियमनों के विनियमन 6(1) के अनुपालन में बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें शुद्ध ऑफर का 50% से अधिक हिस्सा आनुपातिक आधार पर योग्य संस्थागत खरीदारों ("क्यूआईबी" और ऐसा हिस्सा, "क्यूआईबी हिस्सा") को आवंटित करने के लिए उपलब्ध नहीं होगा, बशर्ते कि हमारी कंपनी बीआरएलएम के परामर्श से, विवेकाधीन आधार पर एंकर निवेशकों को क्यूआईबी श्रेणी का 60% तक आवंटित कर सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: