सीहोर : नशे में डूबे युवाओं के बनेंगे हम सहारा : तोमर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

सीहोर : नशे में डूबे युवाओं के बनेंगे हम सहारा : तोमर

  • आप यूथ विंग युवा करेगा जनता से संवाद, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया आष्टा में संकल्प

Sehore-aap
सीहोर। आप यूथ विंग का युवा जनता से सीधा संवाद करेगा और नशे में डूबे युवाओं का सहारा बनेगा। आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने यह पुनित संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। युवा करेगा जनता संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग विनायक तोमर ने आष्टा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जनता से संवाद करने के लिए आप कार्यकर्ता तैयार है। नशे में डूबे युवाओं के हम सहारा बनेंगे। नशे की लत से युवाओं को बाहर निकालने के लिए हम पूरा जोर लगा देंगे आज आम आदमी डर के साये में जी रहा रहा है, इस डर को हम दूर करेंगे।


कार्यक्रम के विशेष अतिथि अल्फसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष आई ए खान ने कहा की प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण युवा नैतिकता से घट गया है नशे का आदि होता चला जा रहा है हम युवाओं से संवाद करेगे और शिक्षा बेरोजगारी पर बात करेंगे। प्रदेश सयुक्त सचिव रीना सक्सेना ने कहा की प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे है सत्ताधारी दल के नेताओं के संरक्षण प्राप्त गुंडे बदमाश आपराधिक घटनाओं को अजांम दे रहे है उन्होने की आम आदमी पार्टी की सरकार दो राज्यों मेंं है वह पर महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आप जिलाध्यक्ष इंजीनियर कृष्णपाल सिंह बघेल ने कहा की जिले के सीहोर, बुधनी, इछावर,आष्टा विधानसभा के सभी बूथों पर हमारी पार्टी से मजबूती से संगठन का निर्माण करेंगी। संगठन निर्माण के लिए सभी जरूरी अभियान चलाऐंगे। यूथ विंग जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह ठाकूर ने सभी युवा कार्यकर्ताओं के साथ युवा करेगा संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पारस जैन, मोहम्मद लतीफ कुरैशी, साजिद मंसूरी, नरेश वर्मा, ओमकार बमानिया, राजेश सोलंकी,यशवंत ठाकूर,अमित यादव,चेतन वास्तवार,जितेन्द्र सोलंकी, हारूण खत्री,मुकेश जायसवाल, राकेश धाकड़, आदि सैकडो उपास्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: