- आप यूथ विंग युवा करेगा जनता से संवाद, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया आष्टा में संकल्प
कार्यक्रम के विशेष अतिथि अल्फसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष आई ए खान ने कहा की प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण युवा नैतिकता से घट गया है नशे का आदि होता चला जा रहा है हम युवाओं से संवाद करेगे और शिक्षा बेरोजगारी पर बात करेंगे। प्रदेश सयुक्त सचिव रीना सक्सेना ने कहा की प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे है सत्ताधारी दल के नेताओं के संरक्षण प्राप्त गुंडे बदमाश आपराधिक घटनाओं को अजांम दे रहे है उन्होने की आम आदमी पार्टी की सरकार दो राज्यों मेंं है वह पर महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आप जिलाध्यक्ष इंजीनियर कृष्णपाल सिंह बघेल ने कहा की जिले के सीहोर, बुधनी, इछावर,आष्टा विधानसभा के सभी बूथों पर हमारी पार्टी से मजबूती से संगठन का निर्माण करेंगी। संगठन निर्माण के लिए सभी जरूरी अभियान चलाऐंगे। यूथ विंग जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह ठाकूर ने सभी युवा कार्यकर्ताओं के साथ युवा करेगा संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पारस जैन, मोहम्मद लतीफ कुरैशी, साजिद मंसूरी, नरेश वर्मा, ओमकार बमानिया, राजेश सोलंकी,यशवंत ठाकूर,अमित यादव,चेतन वास्तवार,जितेन्द्र सोलंकी, हारूण खत्री,मुकेश जायसवाल, राकेश धाकड़, आदि सैकडो उपास्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें