सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर सात दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 नवंबर 2024

सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर सात दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन

  • अच्छे कर्मों का परिणाम भी अच्छा होता-पंडित राघव मिश्रा

Kubereshwar-dham-sehore
सीहोर। मनुष्य जैसे कर्म करता है वैसे ही भोगता, इसी संसार में हमारे कर्मों के अनुसार ही स्वर्ग और नर्क का निर्धारण होता है। मानव जीवन नाशवान है। जीवन को खुशहाल बनाने के लिए धन एकत्रित करने के स्थान पर नेक कर्म करने चाहिएं। कर्म मनुष्य को जीवन की दिशा निर्धारित करते हैं। अच्छे कर्मों का परिणाम भी अच्छा होता है। मनुष्य के कर्म ही उसकी पहचान होते हैं। मनुष्य को ऐसे कर्म करने चाहिए, जिससे उसके जाने के बाद भी उसका नाम जीवित रहे। उक्त विचार जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार से आरंभ हुई सात दिवसीय शिव महापुराण के पहले दिन कथा व्यास पंडित राघव मिश्रा ने कहे। कथा के पहले दिन उन्होंने देवराज के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि प्राचीन काल में एक नगर में देवराज नाम का एक ब्राह्मण रहता था, वह बहुत ही दुर्बल, दरिद्र, और वैदिक धर्म से विमुख था, वह किसी प्रकार का कोई धार्मिक कार्य भी नहीं करता और हमेशा धन अर्जित करने में ही लगा रहता था। वह सभी के साथ छल करता था और धोखा देता था। उसने कमाए हुए धन को कभी भी धर्म के काम में नही लगाया। सोमवार को अंतराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भी पहुंचे थे, पंडित श्री मिश्रा ने यहां पर आए बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं को संबोधित किया। कथा व्यास पंडित राघव मिश्रा ने कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए सकारात्मक सोच होनी चाहिए। सकारात्मक सोच ही मनुष्य को भक्ति मार्ग पर लेकर आती है। भक्ति कर मनुष्य परमात्मा की प्राप्ति कर सकता है। उन्होंने कहा कि गुरू की शरण में आने के बाद मनुष्य का मन निर्मल हो जाता है। उसके मन में किसी के प्रति बुरी भावना नहीं रहती। उसके जीवन से अहंकार, ईष्या, लोभ आदि भावनाएं समाप्त हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से सतगुरू की सेवा करना ही खुशहाल जीवन का मूल मंत्र है।

कोई टिप्पणी नहीं: