पटना : संविधान पर आई आंच के खिलाफ कांग्रेस लड़ेगी हर लड़ाईः मोहन प्रकाश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 नवंबर 2024

पटना : संविधान पर आई आंच के खिलाफ कांग्रेस लड़ेगी हर लड़ाईः मोहन प्रकाश

  • संविधान की प्रस्तावना पढ़  कांग्रेस ने मनाया संविधान अंगीकरण दिवस

Bihar-congress-patna
पटना (रजनीश के झा)। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में  संविधान अंगीकरण दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया गया.कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने सभी उपस्थित कांग्रेसजन को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया और इसकी रक्षा के लिए मजबूती से हर जरूरी लड़ाई लड़ने की शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि बिहार से इस विशेष दिवस का सीधा जुड़ाव रहा है क्योंकि सच्चिदानंद सिंहा जो बिहार के सपूत थे उनसे हस्ताक्षर को संविधान का ड्राफ्ट पटना आया था. इस ड्राफ्ट को रखते हुए भीमराव अंबेडकर ने एक भाषण दिया जिसमें उन्होंने सभी के लिए समान अवसर की वकालत की थी और इसे पूरी तरीके से संविधान के माध्यम से लागू भी कराया.समाजवाद और पंथ निरपेक्षता को जोड़ने पर हो हल्ला करने वाले लोग आज संविधान की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं.

    

Bihar-congress-patna
हमारे नेता राहुल गांधी ने जीविका की समानता के लिए लड़ाइयां लड़ी, किसानों, युवाओं और बेरोजगारों के हक की लड़ाई लड़ी ताकि उन्हें देश में समानता का अवसर मिले. आम जन को यह संदेश हमें पहुंचाना होगा कि यह संविधान रहेगा तभी अमीर गरीब के बीच की खाई को पाटा जा सकता है. मद्रास कांफ्रेंस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पारित करना चाहिए और वरिष्ठ नेतागण अभी उचित समय का इंतजार करने को कहा. इस संविधान के एक एक शब्द में देश के एक एक बलिदानियों के खून का कर्ज है. राहुल गांधी लगातार इस मुल्क में संविधान के मूल्यों को स्थापित करने की लड़ाई लड़ रहें हैं और वे इस संविधान को अक्षरशः लागू कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.बाबा साहब आंबेडकर ने कहा है कि यदि संविधान को लागू करने वाले लोग अच्छे नहीं हैं तो यही संविधान गलत हो जायेगा.हमारी नेता सोनिया गांधी ने भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और सूचना का अधिकार दिया लेकिन आज उपासना, पंथ निरपेक्षता और तमाम बातें खत्म हो रही हैं.इस देश में असमानता को फैलाने वाले लोगों के हाथों में सत्ता हैं और हमारे नेता राहुल गांधी लगातार वारिस अगर अपने पुरखों के इतिहास को नहीं बचा पाएगा तो इतिहास में उसका नाम लेने वाला कोई नहीं रहेगा .कांग्रेसजन से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि इस देश में किसी भी कीमत पर नागरिकों के लाश के ढ़ेर पर चलकर वर्तमान सत्ता इस देश को पूरी तरीके से बर्बाद करने पर तुली हुई है.


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समान विचार वालों में सहिष्णुता होनी चाहिए और सहिष्णुता का असली सार्थकता तभी है जब विरोधी भी सहिष्णुता निभाएं.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि संविधान को जब अंगीकृत किया जा रहा था तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोलवलकर और उनके लोगों ने इसका विरोध किया कि ये खंड खंड में संकलित है इसलिए इसे लागू नहीं किया जा सकता लेकिन कांग्रेस पार्टी ने मजबूती से इसे लागू कराया.ये लगातार संविधान की खिलाफत करते रहें और प्रतिबंध झेला, कालांतर में उन्होंने संविधान के प्रति आस्था का पत्र लिखा तब आरएसएस पर लगा प्रतिबंध हटा लेकिन आज आरक्षण पर बार बार हमला करने वाले ये लोग अब भी नहीं चेते हैं. आज हम अपने पुरखों के बलिदानों को याद करते हैं, उनके मजबूती से लड़ी गई लड़ाई है हम कृतज्ञता से उसको याद करते हैं. उन्होंने सभी कांग्रेसजनों को अभी से चुनावों के लिए बूथ कमिटी पर मेहनत करने का निर्देश दिया.समानता के लिए, आरक्षण की रक्षा के लिए, भेदभाव से छुटकारा के लिए, गरीबी के खिलाफ के लिए हमें गांव गांव तक जाना होगा.

     

बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दो प्रकार की समता इस देश में सभी नागरिकों को चाहिए और वो संविधान के द्वारा ही प्राप्त हुआ जिसमें प्रतिष्ठा और अवसर की समानता को कांग्रेस ने इसे लागू कराया. तत्कालीन दौर में शिक्षा तो दूर की बात थी सामाजिक एकरूपता को भी इस देश में संविधान ने ही स्थापित कराया.संविधान देश की आत्मा है और आज उसी आत्मा पर चोट करने वाले लोगों के हाथों में सत्ता है. इस देश में आर्थिक परतंत्रता और असमानता रहेगी तो देश कभी एकरूपता को प्राप्त नहीं कर पाएगा. विधान सभा में दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ हमने सदन में लगातार विरोध किया। आज देश में संविधान के रक्षा के लिए देश के नागरिकों को कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा होना होगा.मंच का संचालन प्रदेश सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन ने किया.कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन महिला कांग्रेस की अध्यक्ष  शरवत जहां फातिमा ने किया.

    

संविधान अंगीकरण दिवस समारोह में कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी सुशील कुमार पासी, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामजतन सिन्हा, चंदन वागची, सांसद मनोज कुमार, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विजय शंकर दूबे, वीणा शाही, डा0 अशोक कुमार, प्रेमचन्द्र मिश्रा,  नरेन्द्र कुमार, अफाक आलम, डा0 समीर कुमार सिंह, अजय निषाद, विधायक अबिदुर रहमान, विजेन्द्र चौधरी , राजेश कुमार, आनन्द शंकर, अजय कुमार सिंह, नीतू सिंह, प्रतिमा कुमारी दास, छत्रपति यादव, संतोष मिश्रा, विश्वनाथ राम, राजीव कुमार, बंटी चौधरी , अनिल कुमार, अमित कुमार टुन्ना, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़,  ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल कपिलदेव प्रसाद यादव, राज कुमार राजन, अमिता भूषण,, शरवत जहां फातमा, आनन्द माधव  ज्ञान रंजन, स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, विनोद यादव, मुन्ना शाही, कैसर खान, सुनीता देवी, डा0 संजय यादव, सूरज यादव, निधि पाण्डेय, सौरभ सिन्हा, कुमार आशीष, शशि कुमार सिह, चन्द्रिका प्रसाद यादव गुंजन पटेल, केसर कुमार सिंह, आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, राज किशोर सिंह, शशि भूष्ण राय,  आई.पी.गुप्ता, मधुरेन्द्र कुमार सिंह,धर्मवीर शुक्ला, धनंजय शर्मा, ललन यादव, अश्विनी कुमार, शशिकांत तिवारी, मनोज मेहता, उदय शंकर पटेल, अरविन्द चौधरी , शरीफ रंगरेज, मो0 शाहनवाज, वसी अख्तर, संतोष श्रीवास्तव, सुदय शर्मा, अब्दुल सज्जन वकी, मनीष सिन्हा,आदित्य पासवान, सुधा मिश्रा, मधुबाला, प्रदुम्न कुमार यादव, जय प्रकाश चौधरी , नदीम अंसारी, मृणाल अनामय, रवि गोल्डन, विमलेश तिवारी, उमर सैफुल्ला खां, विशाल झा, डा0 राशीद फाकरी, मनोज शर्मा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, ममता निषाद, उमेश कुमार राम, मिथिलेश शर्मा मधुकर, सभी जिला अध्यक्ष सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहें.

कोई टिप्पणी नहीं: