मधुबनी (रजनीश के झा)। श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुरूप जिला नियोजनालय, मधुबनी के द्वारा जिला परिषद कार्यालय परिसर में दिनांक-19 नवम्बर 2024 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें "पहल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड" के द्वारा 31 रिक्तियों के विरूद्ध फील्ड ऑफिसर पद हेतु मधुबनी एवं दरभंगा जिलों के लिए अभ्यर्थियों से साक्षात्कार का आयोजन किया जाना है। जिसमें 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 20- 28 वर्ष निर्धारित की गई है। कंपनी के द्वारा बताया गया है कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 11400/- के अतिरिक्त इंसेंटिव और फ्यूल के साथ साथ रहने एवं खाने की व्यवस्था भी मुहैया कराई जाएगी। जिला नियोजन पदाधिकारी, मृणाल कुमार चौधरी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस नियोजन कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थिंयों का एन सी एस (www.ncs.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आवेदक अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ-साथ अपना बॉयोडाटा एवं पासपोर्ट साईज फोटो साथ में आवश्य लाएं। उन्होंने बताया कि इस नियोजन कैम्प में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा व्यय देय नहीं होगा।
शनिवार, 16 नवंबर 2024
मधुबनी : इंटर पास अभ्यर्थियों के लिए 19 नवंबर को आयोजित होगा नियोजन कैंप
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें