सीहोर : प्रभू कृपा के बिना कोई नहीं बन सकता है सन्यासी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

सीहोर : प्रभू कृपा के बिना कोई नहीं बन सकता है सन्यासी

  • पिछड़े वर्ग को प्रगतिशील वर्ग से सीखने की है जरूरत : महामंडलेश्वर भगवान बापू

Mahamandleshwar-sehore
सीहोर। आर्थिक रूप से पिछड़ी सामाजिक इकाईयों को प्रगतिशील वर्ग से सीखना चाहिए और धर्म करने से ही आर्थिक सामाजिक विकास होता इस बात को समझना चाहिए उक्त विचार शुकवार को सामाजिक सभा के दौरान विख्यात कथा व्यास महामंडलेश्वर भगवान बापू ने व्यक्त किए। उन्होने सनातन धर्म की एकता समरसता पर भी विस्तार पूर्वक व्याखान दिया। विश्वकर्मा समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने गौरवपूर्ण अगवानी करते हुए महामंडलेश्वर जी को पुष्प मालाऐं पहनाकर स्वागत कर आशिर्वाद प्राप्त किया। पंचायती निरंजनी अखाड़े में महामंडलेश्वर स्वामी भागवतानन्द गिरी के नाम से पट्टाभिषेक होने के बाद उज्जैन प्रस्थान कर प्रथम बार जन्मभूमि सीहोर जिलें के ग्राम करंजखेड़ा पहुंचने के बाद देवनगर कॉलोनी स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर पहुंचे भगवान बापू ने सप्रथम भगवान विश्वकर्मा जी विधिवत पूजा अर्चना की और आशीष वचन दिए।

 

उन्होने कहा की बिना प्रभू की कृपा के कोई संत महात्मा सन्यासी नहीं बन सकता है बिना भगवान की कृपा के व्यक्तिगत परिवारिक सामाजिक और आर्थिक विकास भी संभव नहीं होता है सामाजिक प्रगति में समन्वय बनाकर मनमुटाव को छोड़कर धार्मिक आयोजन करना हितकर होता है। समाज के अंतिम पीडि़त पिछड़े व्यक्ति की सेवा ही सर्वोपरी होती है। उन्होने कहा की राजनीतिक रूप से भी समाज को मजबूत होना चाहिए हम संसद सभा में अपनी बात को रख सके और पिछड़े समाज जनों को आर्थिक रूप से सबल बनाने का कार्य संपन्न कर पाए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शेलेंद्र विश्वकर्मा, हेमंत विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, गौरीशंकर विश्वकर्मा,सुरेश विश्वकर्मा, डॉ अशोक विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, प्रेमनारायण विश्वकर्मा,गोविंद विश्वकर्मा मदनलाल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाजजन शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: